आप सोच रहे होंगे कि अभी तक तो पूरे भारत में 5G नेटवर्क की सुविधा ही ठीक से उपलब्ध नहीं है और हम 6G नेटवर्क की बात कर रहे हैं। जी हां, आज का हमारा टॉपिक है 6G नेटवर्क के ऊपर।
आज हम आपको बताएंगे कि 6G नेटवर्क क्या होता है, कहां कहां पर शुरू हो चुका है, इसके क्या फायदे मिलेंगे और 5G से ये कितना बेस्ट है। आज हम आपको इन सभी चीजों के बारे में एक ब्रीफ इन्फर्मेशन देने वाले हैं।
भारत मे BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अभी 3G और 4G नेटवर्क की सर्विस ही दे रहीं हैं। वहीं केवल जिओ और एयरटेल ही अब तक 5G नेटवर्क की सर्विसेज़ दे रही हैं। अगर देखा जाए तो वो भी पूरे भारत में अभी तक ठीक से उपलब्ध नहीं हुआ है।
इसी बीच एक और अपडेट आई हैं कि आने वाले दिनों में यानी कि 2030 तक भारत मे 6G नेटवर्क की सर्विस लांच कर दी जाएगी, उसके लिए स्पेशल टास्क भी असाइन कर दिया गया है।
क्योंकि आपको पता ही हैं कि दिन प्रति दिन टेक्नोलॉजी जो हैं चेंज होती जा रही हैं, हर डिकेड में नई टेक्नोलॉजी आ जाती हैं। कहा हम लोग 2G नेटवर्क का इस्तेमाल किया करते थे फिर 3G, 4G,5G और अब आने जा रहा है 6G, यानी कि सिक्स्थ जनरेशन का नेटवर्क।
भारत मे 2030 तक 6G के शुरू होने की गुंजाइश है। हालांकि अभी तक 5G नेटवर्क भी पूरी तरह इम्पलीमेंटेशन नहीं हो पाया है, पर 6G की खबर आना शुरू हो गई हैं।
साउथ कोरिया की सरकार ने घोषणा कर दी है कि 2028 तक वहा 6G की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। उस सुविधा को शुरू करने में यह दुनिया का सबसे पहला देश बनना चाहता है। यहां की सरकार इस पर 3,900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च करने वाली हैं।
यहा के विज्ञान मंत्री के अनुसार 6G की स्पीड देश भर में मौजूद सभी नेटवर्क से पचास गुना ज्यादा होने वाली हैं। साउथ कोरिया के अलावा 6G नेटवर्क को शुरू करने में अमेरिका, जापान, चीन और भारत भी इस दिशा में काम करने लगा है।