पोस्ट ऑफिस लेकर आया एक और बेहतरीन स्कीम, मात्र 133 रुपए के निवेश पर दे रहा है 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

पोस्ट ऑफिस में पैसों का निवेश एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है क्योंकि इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है और साथ ही पैसे सुरक्षित भी रहते हैं। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसों की गारण्टी सरकार लेती है, इसलिए कोई भी आम आदमी इसमे अपने पैसे रखना ज्यादा सुरक्षित मानता है।

Post Office Scheme

आपने पोस्ट ऑफिस की MIS और FD स्कीम्स के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम बात करने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की RD यानी कि recurring deposit स्कीम की। हाल ही में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की ब्याज दरों में काफी वृद्धि हुई है। यह स्कीम आपको भारत के हर पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध मिलेगी।

आयु सीमा

कोई भी दस साल का बच्चा इस स्कीम को अपने खुद के नाम से भी खोल सकता है। कोई बड़ा और बच्चा मिलकर भी खोल सकते हैं। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अकेला या फिर 2 या 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।

डिपॉजिट लिमिट

इस स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए प्रति महीने से अकाउंट खोल सकते हैं और मैक्सिमम की कोई लिमिट नही है, आप कितने भी पैसे जमा कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट

पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम को शुरू करने के लिए आपका पोस्ट ऑफिस में एक सेविंग्स अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि सेविंग अकाउंट से ही अमाउंट डिडक्ट होकर RD अकाउंट में ऑटो डेबिट होती हैं। यदि आपका कोई सेविंग अकाउंट नही है तो  पैन कार्ड, आधार कार्ड, फ़ोटो और 500 रुपए के डिपॉजिट से आप सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।

फैसिलिटीज

ये स्कीम 5 साल के लिए होती है। आप इस स्कीम को मच्युर होने के बाद और 5 सालों के लिए बढ़ा भी सकते हैं। आप इस स्कीम को एक साल चलाने के बाद, यानी कि 12 महीने तक पैसे जमा करने के बाद 50% तक का लोन ले सकते हैं। अगर आप 3 साल चलाने के बाद ही किसी कारण से इसे बंद करना चाहते हैं तो आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं, इसमे आपको सेविंग इंटरेस्ट मिलेगा।

इस स्कीम में आपको नॉमिनी फैसिलिटी मिलती हैं। आप अपना अकाउंट एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफ़र भी कर सकते हैं। इसमे आपका कोई TDS नही काटा जाता है, मैच्युरिटी अमाउंट पर भी नही। इस स्कीम में आपको कोई टैक्स बेनिफिट नही मिलता।

ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में अभी 6.50% का ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपए निवेश करते हैं यानी कि 100 रुपए हर दिन तो आपका जो मैच्युरिटी अमाउंट है वह 2,09,090 होगा जबकि आपने केवल 1,80,000 रुपए ही निवेश किये हैं। इस तरह से आप जितने ज्यादा पैसों का निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा अमाउंट आपको रिटर्न मिलेगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें