Account Suspended
This Account has been suspended.
Contact your hosting provider for more information.
Hanumanji Ke Upay: घर में कोई भी समस्या है तो आज ही करें हनुमानजी के ये उपाय, सभी बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

Hanumanji Ke Upay: घर में कोई भी समस्या है तो आज ही करें हनुमानजी के ये उपाय, सभी बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

भगवान बजरंगबली के नाम मात्र के उच्चारण से ही इंसान के सभी भय दूर हो जाते हैं। राम भक्त हनुमान को महाबली संकटमोचन हनुमान के नाम से भी जाना जाता है। भगवान राम के सभी संकट हरने वाले उनके प्रिय भक्त हनुमान जी को ये आशीर्वाद प्राप्त है कि संकट में जो भी उन्हें याद करेगा, बजरंगबली उनके सारे संकटों को हर लेंगे।

Hanumanji Ke Upay

सूर्य को खाने, समंदर लांघना और लंका दहन जैसे विशाल पराक्रम करने वाले महाबली हनुमान स्मरण करने पर अपने भक्तों की विनती जरूर सुनते हैं। आज के इस लेख में हम आपको हनुमान जी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने संकटों से छुटकारा पा सकते हैं।

राम नाम के जयकारे से खुश होते हैं हनुमान जी

हनुमान जी के हृदय में राम और सीता का वास है। कहते हैं राम की पूजा हो, तो हनुमान जी वहां खुद ही पहुंच जाते हैं। ऐसे में अगर आप पैसों की तंगी या उधार जैसी समस्या में फंसे हुए हैं, तो राम नाम से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि मंगलवार का दिन सुबह किसी मंदिर में जायें और वहां लगे पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीया जला दें। इसके बाद राम नाम का जाप करते हुए 11 बार तुलसी की माला पूरी करें। इसके आपका पैसों से संबंधित संकट तुरंत दूर हो जायेगा।

हनुमान चालिसा का पाठ लगायेगा बेड़ा पार

हनुमान चालिसा का पाठ पढ़ने से इंसान की ज्यादातर समस्याओं का समाधान हो जाता है। अगर आप किसी भी मुश्किल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन मंदिर में जा कर हनुमान चालिसा का पाठ करें। आप 7,11 या 21 बार हनुमान चालिसा पढ़ सकते हैं। घर के आस-पास यदि कोई मंदिर नहीं है, तो आप घर के मंदिर में भी हनुमान जी के सामने दीया और धूपबत्ती जला कर हनुमान चालिसा पढ़ सकते हैं।

हनुमान जी की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान

हनुमान जी की पूजा करते वक्त कुछा बातों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये, जैसे –

  • हनुमान जी को किसी भी स्त्री द्वारा सिंदूर नहीं चढ़ाया जाना चाहिये, क्योंकि वे बाल ब्रह्मचारी हैं।
  • स्त्रियों को हनुमान जी की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिये।
  • हनुमान जी को प्रसाद का भोग लगाते वक्त तुलसी के पत्ते अवश्य रखें।
  • हनुमान जी की परिक्रमा हमेशा बेजोड़ होती हैं। आप तीन बार परिक्रमा कर सकते हैं।
  • हनुमान जी की पूजा करते वक्त राम नाम लेना ना भूलें। राम की पूजा से ही हनुमान जी भी खुश होते हैं।