आज कल ट्रैफिक चालान कटना एक आम बात हो गयी हैं। अगर आप अपनी बाइक या कार लेकर कही जा रहे होते हैं और आपसे कोई भी गलती हो जाती हैं और पुलिस देख लेती हैं तो पुलिस वाले आपको रोक देते हैं और तुरंत एक बड़ी रकम में आपका चालान काट देते हैं। ऐसे में आप बहुत परेशान हो जाते हैं।
चालान क्यों काटा जाता है? यह हमारी सुरक्षा के लिए ही काटा जाता हैं। दरअसल ट्रैफिक के कुछ नियम बने हुए हैं जैसे बाइक चलाते समय आपको हेलमेट पहनना जरूरी हैं, कार चलाते समय या सामने की सीट पर बैठे हैं तो सीट बेल्ट पहननी जरूरी हैं, ऐसे ही और भी कुछ नियम बने हुए हैं।
तो सबसे पहले तो हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि ये जो भी नियम बने हैं ट्रैफिक के ये आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाये गए हैं इसलिए इनका पालन करना चाहिए। अब हम आपको बताते हैं कि किन परिस्थितियों में आप चालान से बच सकते हैं।
अब जो भी पुलिस वाले आपका चालान काटने की धमकी देते हैं, आपको डराते हैं, तो उनसे आप कहिए कि ठीक है मैं चालान कटवाने के लिए तो तैयार हूं पर क्या आपको मेरा चालान काटने का अधिकार है। क्योंकि चालान काटने का अधिकार केवल ट्रैफिक पुलिस के पास ही होता हैं दूसरे पुलिस वालों के पास नही।
जब भी आपकी गाड़ी को रोका जाता हैं तो पुलिस आपसे आपकी गाड़ी के डोकोमेंट्स मांगती है, आपका ड्राइविंग लाइसेंस मांगती है। तो आप उन्हें वह दिखादे ताकि उन्हें पता चल जाए कि आपके सारे पेपर्स सही है और आप गलत तरीके से गाड़ी नही चला रहे हैं।
अगर आपको कभी कोई पुलिस रोकती है तो उनसे बदतमीजी बिल्कुल न करें। जो भी सवाल वह आपसे करे आप उसका सही सही जवाब देदे। ऐसी सिचुएशन में खुद को शांत रखने की कोशिश करें। आप उनसे बातचीत करके अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।