पति-पत्नी को कभी नहीं करनी चाहिए ये गलती, वरना लंबा नहीं चलेगा रिश्ता, जल्द आ जाती है तलाक की नौबत

पति-पत्नी का रिश्ता बाकी सारे रिश्तों से काफी गहरा होता है। इस रिश्ते में दोनों ही व्यक्ति जिंदगी भर अपने जीवनसाथी के साथ हर सुख दुख के भागी होते हैं। वे अपना घर बसाते हैं, फिर परिवार को बढ़ाते हैं और इसी तरह बाकी की जिम्मेदारियों को भी मिल जुल कर एक साथ पूरा करते हैं। ऐसे में कब जीवन के 25-30 साल गुजर जाते हैं, पता ही नहीं चलता।

Husband and wife

आपने भी ऐसी कई शादियां देखी होंगी, जिनमें पति-पत्नी 50वीं या 60वीं सालगिरह मना चुके हों, लेकिन जीवन का इतना लंबा सफर एक ही इंसान के साथ तय करना काफी मुश्किल भरा होता है। हर पड़ाव पर तालमेल बना कर चलना होता है। ऐसे में कई बार कुछ रिश्ते ऐसे भी सुनने को मिलते हैं, जो ज्यादा दिन टिकते ही नहीं और तलाक हो जाता है। इन सब के पीछे पति या पत्नी में से किसी एक की गलती होती है या फिर दोनों की।

आज के हमारे इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी वजह से पति पत्नी का मजबूत रिश्ता भी टूट जाता है और ये कारण महान रणनीतिकार आचार्य चाणक्य द्वारा उल्लेख किये गये हैं।

हद से ज्यादा गुस्सा

गुस्सा किसी भी रिश्ते को खोखला बना सकता है और किसी भी परिस्थिति को खराब कर सकता है। गुस्से में इंसान किसे क्या कह दे, इसकी समझ उसे खुद नहीं होती। जब इंसान गुस्से में होता है, तो भले ही सामने उसका जीवनसाथी ही क्यों ना हो, वो बिना कुछ सोचे समझे ही जो मन में आये कह देता है और गुस्से में कही गयी बातें, अक्सर रिश्ते तोड़ने का काम करती हैं। गुस्से में ही इंसान कब तलाक की बात कह जाये, उसे खुद पता नहीं चलता।

पीठ पीछे धोखा देना

पति-पत्नी को अपने रिश्ते को ईमानदारी से निभाना चाहिये, क्योंकि ये साथ जीवनभर का साथ होता है। ये जरूरी है कि आप अपने जीवनसाथी को किसी भी वक्त किसी भी तरह धोखा ना दें। उनसे कोई बात छुपायें ना, अन्यथा आपका रिश्ता टूट सकता है।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें