स्टील या लकड़ी की रेलिंग को साफ करना हो रहा मुश्किल? इन टिप्स से करें सफाई, काम आएगा नुस्खा

Clean Railings Tips: घर की सफाई करना अक्सर लोगों को पसंद होता है। घर का कोना-कोना लोग साफ करते हैं लेकिन कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही जगह होती है सीढ़ियों पर लगी रेलिंग जो लकड़ी या स्टील की ज्यादातर होती है। अगर आपके घर की रेलिंग भी साफ नहीं हो पा रही है तो इसके कई टिप्स हैं जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। इससे आपका घर नीट एंड क्लीन नजर आएगा।

Clean Railings Tips

हेल्दी रहने के लिए अच्छा खान-पान की जरूरत होती है। अक्सर लोग घर तो चमका देते हैं लेकिन घर में लगी रेलिंग को साफ करना भूल जाते हैं। बहुत बार लोग साफ करना भी चाहते हैं लेकिन कई जतन के बाद भी ये साफ नहीं हो पाता है. धूल मिट्टी लगने से गंदगी और चिपचिपी हो जाती है। चलिए आपको इन्हें साफ करने का उपाय बताते हैं।

घर की रेलिंग को कैसे करें साफ? (Clean Railings Tips)

लकड़ी की रेलिंग: अक्सर शौक में लोग घर पर लकड़ियों की रेलिंग लगवाते हैं। इसे साफ करने के लिए हार्ड कैमिकल या स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे ना सिर्फ रेलिंग को नुकसान होता है और आपके हाथों पर भी रैशेज हो सकता है। ऐसे में लकड़ी की रेलिंग को साफ करने के लिए आप पानी में थोड़ा सा नींबू कार रस या सिरका मिक्स करें। इसके बाद कपड़े को पानी में भिगोकर निचोड़ें और फिर रेलिंग को अच्छे से साफ कर लें।

स्टील की रेलिंग: अगर घर में ऐसी रेलिंग लगी है तो आप माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में डिटर्जेंट या माइल्ड साबुन के पानी में गोलें। इसमें कपड़ा भिगोकर रेलिंग को रगड़न शुरू करें। इसके बाद साफ पानी से धोएं। ध्यान रखें कि स्टील की रेलिंग पर कैमिकल या स्क्रब का ही यूज करें।

लोहे की रेलिंग: अगर आपके घर में लोहे की रेलिंग साफ करना चाहते हैं तो आप हल्के सिरके और पानी के घल से लोहे की रेलिंग को साफ करें। एक स्पंज या उचित आकार के ब्रश को घोल में डुबाकर रेलिंग साफ करें और फिर साफ पानी से धो लें।

LIC के इस प्लान से हर कोई बन सकता है 50 लाख का मालिक, मिलेगा 105 फीसदी लाभ, यहां देखें पूरी डिटेल्स

बेटी का भविष्य बदल देगी केंद्र सरकार की ये योजना, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 69,27,578 रुपये, यहां जानिए कैसे?