तत्काल टिकट में वेटिंग मिल जाने पर कितना पैसा वापस होगा, या पूरा पैसा डूब जाएगा, जानिए पूरी डिटेल

हर दिन लाखो करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से कही भी जाने के लिए लोग महीनों पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं क्योंकि फिर बाद में आसानी से टिकट मिलती नही है। कही भी जाने से तीन चार महीने पहले आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं।

Tatkal Ticket

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक से कही जाना पड़ता है, तो ऐसे में हम तत्काल टिकट बुक करते हैं। इसमे क्या होता है कि कभी तो टिकट उपलब्ध मिल जाती हैं लेकिन कभी कभी तत्काल में भी टिकट नहीं मिलती हैं। कितनी बार तत्काल टिकट बुक करते समय तो दिखाया जाता है कि टिकट उपलब्ध हैं लेकिन बुक करते करते ही सारी टिकट खत्म हो जाती हैं।

वेटिंग होने पर कितना पैसा वापस मिकेगा?

अब ऐसे में क्या होता हैं कि जैसे ही तत्काल टिकट की बुकिंग चालू होती है और आप टिकट बुक करते हैं तो वह वेटिंग में चली जाती है। ये जो वेटिंग होती हैं यह तत्काल वेटिंग होती हैं, TQWL वेटिंग होता है, जिसके कन्फर्म होने के चान्सेस बहुत ही कम होते हैं, या फिर यू कह लीजिए कि न के बराबर होता है।

अब ऐसी सिचुएशन में क्या होता है कि या तो आपका टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाता है जब चार्ट बनता है, तब आपको फुल रिफंड मिल जाता है और 4 से 5 दिनों में आपके पूरे पैसे वापस आ जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि टिकट वेटिंग में है और आपको जाना भी जरूरी है।

तो जाहिर सी बात है कि आप और कोई साधन चुनेंगे जाने के लिए। अब ऐसे में यह मुश्किल हो जाती है कि यदि आपका टिकट कन्फर्म हो गया तो। तब तो आपको एक भी रुपया नही मिलने वाला क्योंकि तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर आपको कोई पैसा वापस नही मिलेगा। तो ऐसे में अगर आपके पास दूसरा कोई साधन उपलब्ध है जाने का तो आप तुरंत ही तत्काल वेटिंग टिकट को कैंसिल कर दे।