घर में कितना पैसा रखना जुर्म नहीं है? जानिए क्या कहता है नियम, गड़बड़ी करने पर इतना जुर्माना लगेगा कि छूट जाएंगे पसीने

बिजली का बिल भरना हो, बाइक में पेट्रोल डलवाना हो, टीवी या मोबाइल फोन रिचार्ज करना हो या फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करनी हो, आज कल ज्यादातर लोग डिजीटल पेमेंट ऑप्शन पर ही डिपेंड करते हैं। फोन पे, पेटीएम, गूगल पे और नेट बैंकिंग का चलन घर घर में फैलने के बावजूद अब बी लोग घर की तिजोरी या अलमारी में कैश रखने की आदत नहीं भूलने वाले।

How much money is not a crime to keep at home

भारत के हर घर की अलमारी में आपको कैश मिल जायेगा, लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने घर पर कितने नगदी रूपये रख सकते हैं या फिर कितना कैश होने पर आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आने से बचे रहेंगे। आइये जानते हैं।

बात जहां कैश की हो रही है, तो हम आपको बता दें कि भारत में घर में कैश रखने की कोई सीमित मात्रा नहीं है। आप जिनता चाहे उतना नगदी अपने घर की अलमारी या तिजोरी में रख सकते हैं, बशर्ते एक-एक रूपये का आपके पास हिसाब हो कि वो पैसा आपके पास आया कहां से।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कभी आपके घर पर छापा मारा और उन्हें कैश मिला, तो वे आपसे उन रूपयों का पूरा लेखा जोखा मांगेंगे। उन्हें एक एक रूपये का हिसाब आपको देना होगा, नहीं तो आपको जुर्माना भर सकता है और साथ ही जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है।

अगर आपकी अलमारी में कैश इतना ज्यादा है कि आपको उस पर टैक्स भरना पड़े, तो इस काम में बिल्कुल भी देरी ना करें, क्योंकि टैक्स की चोरी भी आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। हालांकि कुख खबरों की मानें तो भारत सरकार जल्द ही घर में कैश रखने की एक लिमिट तय करने वाले हैं। इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन संभावनाएं हैं।

कैश ट्रांजेक्शन को लेकर नियम

नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति दिन में दो लाख रूपये का कैश ट्रांजेक्शन कर सकता है। अगर किसी बैंक में आपका सेविंग्स अकाउंट है, तो आप उसमें 1 लाख तक डिपॉजिट कर सकते हैं। अगर आप 1 लाख से ज्यादा डिपॉजिट करते हैं, तो ये आपको आईटी की नजर में ले आयेगा।