गाड़ी में AC चलाने से माइलेज पर कितना फर्क पड़ता है? जानिए पेट्रोल बचाने का आसान तरीका

जब गाड़ी में एसी चलाते हैं तो माइलेज पर कितना फर्क पड़ता है? पेट्रोल कैसे बचेगा? गर्मी के मौसम में भी लोग अपने कार का AC (Air Conditioner) चलाने से डरते हैं कि कहीं इसका असर इसके माइलेज पर न पड़े? क्योंकि हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी का माइलेज अच्छी मिले।

Car AC
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

गर्मी का मौसम स्टार्ट हो गया है और गाड़ियों में AC चलना भी शुरू हो चुका हैं, लेकिन कई लोग हम में से है जो फ्यूल बचाने और गाड़ी का माइलेज इम्प्रूव करने के लिए AC ऑन नही करते हैं। हालांकि कुछ लोग कार का AC का यूज़ पैसे बचाने के लिए भी नहीं करते। रीज़न चाहे जो भी हो लेकिन सवाल ये है कि वाकई में कार में एसी चलाते हैं तो गाड़ी का माइलेज ज्यादा हो जाता है? इससे पेट्रोल की कितनी बचत होती है? तो चलिए जानते हैं कि एसी का माइलेज से क्या लेना देना है?

हम पहले आपको ये सलाह देते है कि गर्मी के मौसम से पहले अपनी कार का चेक करा ले, कम्प्रेशर ठीक है या नहीं। क्योंकि ये भी चेक करा ले, अगर आप रेगुलर चेक कराते हैं तो आपको सही कूलिंग के साथ मेंटेनेंस भी बेहतर मिलेगा।

एसी से माइलेज पर कितना असर पड़ता है?

अगर ऑटो एक्सपर्ट्स की माने तो कार में ज्यादा एसी चलाने से इससे कार के माइलेज पर सिर्फ 5 से 7 फीसदी तक का ही फर्क पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एयर कंडीशनर चलाने के लिए इंजन से ईंधन लेता है, जिस वजह से यह उस पर दबाव डालता है, और उसे ज्यादा पेट्रोल का यूज़ करने के लिए मजबूर करता है। फिर भी आप अपनी कार के AC को लगातार इसकी ज्यादातर सेटिंग पर रखते हैं तो यह औसत माइलेज रिटर्न 30% तक कम कर देता है। लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, आप जरुरत से AC चला सकते है, सिर्फ कुछ टिप्स को दिमाग में रखिये जिससे आपका AC और माइलेज दोनों सही से काम करेगा।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • जब कार में AC को स्टार्ट करें तो थोड़ा स्लो रखें और बाद में तेज कर दे, इससे आपकी गाडी ठंडी हो जाएगी फिर थोड़ी देर के लिए बंद भी कर दे जिससे फ्यूल भी बचेगा।
  • अगर गर्मी में आपके कार गरम हो तो AC चलाते ही थोड़ा खिड़की खोल दे, जिससे कार के अंदर गरम हवा बाहर निकल जाएगी और आपकी कार काफी ठंडी हो जाएगी।
  • जब कार स्टार्ट करते है तो रिसर्कुलेशन मोड को बंद कर दे, जिससे हवा वेंटिलेशन से बाहर चला जाए। फिर बाद में जब हवा ठंडी हो जाए तो ऑन कर दें। इससे कार के कैबिन की ठंडी हवा फैलती रहे और अधिक देर तक ठंडक बनी रहेगी।
error: Alert: Content selection is disabled!!