सिर्फ 2.88 लाख रुपये में मिल रही है Honda की ये कार, 25 किलोमीटर तक दे रहा है माईलेज, जल्द खरीदें

जब भी बात कार की आती है, तो ज्यादातर लोगों को सुझाव होता है होंडा सिटी। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे टॉप सेडान कारों की सूची में आने वाली ये कार लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। कार का डिजाइन और इसके फीचर्स कमाल के हैं। होंडा सिटी का पेट्रोल इंजन करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

Honda City

बात करें कीमत की, तो होंडा सिटी की शुरूआती कीमत 11.87 लाख से शुरू होती है और 15.62 लाख तक जाती है। हालांकि, कई लोगों के लिये बजट की समस्या कार खरीदने में अड़चन ला सकती है, लेकिन कम बजट में यही कार सेकेंड हेंड मिल जाये, तो क्या ही कहने।

सेंकेड हेंड का मतलब ये नहीं है कि आपको कार में कुछ खामियां मिलेंगी, बल्कि आप अच्छे से सारी जानकारी प्राप्त कर इसे खरीद सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही सेकेंड हैंड कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका एडवर्टाइजमेंट Cars24 पर दिया गया है।

2012 होंडा सिटी

कार्स 24 पर हंडा सिटी के 2012 वाले मॉडल की कीमत 2 लाख 88 हजार रखी गयी है। अगर आप इसे जीरो डाउन पेमेंट पर लेते हैं, तो आपको महीने के 6,373 रूपये की ईएमआई देनी होगी। ये कार ज्यादा नहीं चली है। कार पेट्रोल इंजन से चलने वाली है। इसका इंश्योरेंस 14 फरवरी 2024 तक का है यानी कि अगर आप इस कार को खरीदते हैं, तो एक साल तक आपको इसके इंश्योरेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। 2027 तक इस कार के फिट रहने का दावा किया गया है।

2015 होंडा सिटी

कार्स 24 पर इस मॉडल की कीमत 6 लाख 29 हजार रखी गयी है। अगर आप किश्तों में इसे खरीदना चाहते हैं, तो महीने के आपको 12,297 रूपये भरने होंगे। इस कार में ऑटो एसी, ब्लूटुथ, पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम की सुविधा है। इस कार् के इंजन की कैपासिटी 1497 सीसी है। इस कार का इंश्योरेंस 6 सितंबर 2023 तक का है।

2016 होंडा सिटी

इकस कार को आप 5 लाख 4 हजार रूपये खरीद सकते हैंष किश्तों में खरदीने के लिये हर महीने 9,853 रूपये की ईएमआई देनी होगी। इसका इंश्योरेंस अगस्त 2023 तक का है।

2015 होंडा सिटी

इस कार के लिये आपको सिर्फ 4 लाख 70 हजार रूपये देनें होंगे। आप इसे जीरो डाउन पेमेंट पर हर महीने 9,189 रूपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। कार का इंश्योरेंस 14 फरवरी 2024 तक का है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें