आज-कल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड चल रहा है, बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही हैं। इसके चलते लॉस वेगास में CES 2024 में होंडा की तरफ से ‘होंडा जीरो सीरीज’ को अनवील किया गया है।

इस प्रोजेक्ट के तहत ऑटोमेकर की तरफ से फ्यूचर की इलेक्ट्रिक कारों की झलक दिखाई गई है। होंडा की दो कॉन्सेप्ट EV का प्रदर्शन किया गया, उनमें से एक का नाम “सैलून” और दूसरे का नाम “स्पेस हब” है। जापानी ऑटो दिग्गज कंपनी होंडा का कहना है कि जीरो सीरीज की पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2026 तक लॉन्च कर दी जाएगी।
“Honda 0 Series” में मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि होंडा जीरो सीरीज एक नए प्लेटफार्म पर आधारित है और ये इलेक्ट्रिक कारें सेफ्टी को मद्देनजर रखकर डिजाइन की जाएंगी। इन कारों में बहुत सी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है। होंडा जीरो सीरीज का नया लोगो H भी अनवील किया गया है।
कंपनी अगली जनरेशन के इलेक्ट्रिक वाहनों में अपनी जगह बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि होंडा जीरो सीरीज लाइनअप का पहला मॉडल ग्लोबल लेवल पर साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले कंपनी उत्तरी अमेरिका में अपना यह मॉडल लॉन्च करेगी, उसके बाद यूरोप, एशिया, जापान, मध्य पूर्व और दक्षिणी अमेरिका में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी।
ग्लोबल रायवल के साथ होगी कड़ी टक्कर
होंडा, जापान की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो यूरोप और अमेरिका के प्रतिस्पर्धियों की अपेक्षा इस कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन कम बिक रहे हैं। होंडा जीरो सीरीज का टारगेट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अपने ग्लोबल रायवल की बराबरी करना चाहती है।
2040 तक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ाएगी कंपनी
होंडा कंपनी की तरफ से ये दावा किया गया है कि उसका लक्ष्य 2040 तक ग्लोबल लेवल पर अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी करना है। होंडा की जीरो सीरीज इस काम में प्रमुख भूमिका निभाने वाली है, क्योंकि कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कारों को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी कितना इलेक्ट्रिक वाहन बेचना चाहती है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
2023 में बहुत कम बिकी होंडा की इलेक्ट्रिक वाहन
साल 2023 के पहले 9 महीना में होंडा ने ग्लोबल लेवल पर 11,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जो 2.8 मिलियन कारों की बिक्री का 0.5% से भी कम है। लेकिन कार निर्माता कंपनी ने अब एक नया लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत 2030 तक हर साल कंपनी की तरफ से वैश्विक स्तर पर 20 लाख इलेक्ट्रिक कारें बनाई जाएगी और इस दशक के अंत तक 30 इलेक्ट्रिक कारें पेश की जाएगी।
Honda ने लॉन्च की जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Business Idea: अब घर में पड़े पुराने कपड़ों से होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस