युवाओं में बाइक का क्रेज और इसकी जरूरत काफी ज्यादा है। ऐसे में सभी को बाइक खरीदने का मन होता है, लेकिन रूपयों की कमी के चलते ये सपना सभी का पूरा नहीं हो पाता। देश में सबसे सस्ती बाइकों में शामिल Hero Super Splendor मिडल क्लास लोगों की पहली पसंद है। बाइख काफी कमाल की है और कीमत भी बजट में आने लायक है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 74,000 रुपये हैं, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 80,000 रूपये है।
कुछ लोगों के लिये ये अमाउंट परफेक्ट हो सकता है, लेकिन कुछ के लिये ये भी ज्यादा है। ऐसी स्थिति में एक सेकेंड हैंड बाइक खरीदना काफी अच्छा विकल्प है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप Hero Super Splendor को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आप सुन कर हैरान होंगे कि यहां आपको ये बाइक सिर्फ 15,900 रुपए में भी मिल सकती है।
सिर्फ इतनी कीमत में खरीदें Hero Super Splendor
यहां इस बाइख के अनेकों ऑफर्स हैं। ड्रूम पर साल 2016 का एक मॉडल पोस्ट किया गया है, जिसकी कीमत सिर्फ 15 हजार 900 रूपये रखी गयी है। बाइख काफी अच्छी स्थिति में है और सिर्फ 15,786 किलो मीटर चली है। साथ ही बाइक को आप फाइनेंस के साथ भी ले सकते हैं।
सिर्फ ₹17,999 में
ये मॉडल साल 2011 का है, जिसकी कीमत सिर्फ 17,999 रूपये है। बाइक अब तक करीब 10,850 किलोमीटर चल चुकी है। इसका पोस्ट OLX पर किया गया है।
अगली बाइक फिर से ड्रूम पर ही पोस्टेड है। ये हीरो सुपर स्प्लेंडर साल 2013 की है और 125 सीसी वाले इंजन की है। बाइक की माइलेज 75 किमी प्रतिघंटा है। अभी तक ये बाइक 32 हजार किलोमिटर तक चली है।
बाइकवाले नामक एक अन्य वेबसाइट पर हीरो सुपर स्प्लेंडर के साल 2014 के मॉडल की कीमत सिर्फ 35 हजार रूपये रखी गयी है। बाइक का कलर ग्रे है और ये लखनऊ में रजिस्टर्ड है।