Hero का धमाका…! अब बुलेट का सूपड़ा होगा साफ, कंपनी लेकर आई Bullet को टक्कर देने वाली बाइक, जानिए कीमत

भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुलेट से भी शानदार 440 CC वाली बाइक को देश में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का डिज़ाइन हीरे के अलावा हार्ले-डेविडसन ने पिछले साल मिलकर X440 की गई बाइक पर लॉन्च किया है। कंपनी इस बाइक की बीक्री फ्लैगशिप बाइक शोरुम प्रीमिया से करने वाली है। बता दें कि इस शो रुम से कंपनी करिज़मा एक्सएमआर और एक्सट्रिम 200 जैसी बाइक्स सेल करती है।

Hero Maverick 440

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन के बीच तैयार की गई ये बाइक काफी दमदार होने वाली है। कंपनी ने MAVRICK 440 बाइक का उत्पादन राजस्थान में नीमराना प्लांट में किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक की बुकिंह फरवरी से शुरु होने वाली है।

कीमत बेहद कम

कंपनी का शानदार डिज़ाइन के अनुसार इसका प्राइस बेहद कम है। हालांकि कंपनी ने कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक का एक्स शो रुम प्राइस 2 लाख से 2.10 लाख होने की उम्मीद है। अगर MAVRICK 440 इन कीमतों पर लॉन्च होती है तो ये देश कि सबसे कम रेंज वाली 440cc बाइक बन जाएगी। बाइक का मुकाबला बज़ार में केटीएल 390 ड्यूक, हार्ले डेविडसन 440, और होंडा सीबी 350 जैसी बाइक के साथ होने वाला है।

शानदार फीचर्स

MAVRICK 440 जानी मानी कंपनी हार्ले डेविडसन की तरह ही है, जिसमें 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर, औऱ साथ में BS-6 , E20 का क्रूड इंजन लगाया गया है. इश बाइक में 6 गियरबॉक्स होने वाला है। इसके अलावा इंजन भी काफी दमदार है, जो 27 BHP का पावर आउटपुट औऱ 38 NM तक का टॉर्न जेनरेट कर सकता है।

इसके अलावा कंपनी ने , कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,टर्न-बाय डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर से लैस किया है। साथ ही बाइक में फुल एलइडी हेडालाइट एलईडी, डीआरएल के अलावा शानदार टर्न एंडिकेटर दिए गए हैं।