दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तूफानी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने जब से क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस वजह से उनके फैंस हमेशा मायूस रहते हैं, लेकिन अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया है जो डी विलियर्स की तरह बड़े-बड़े छक्के लगा सकता है।
एबी डी विलियर्स जब भी मैदान पर होते थे तब वो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते थे, लेकिन उनके संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम को कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिला है। इस वजह से कई बार छोटी-छोटी टीमों ने भी साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया है, लेकिन अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका को एक बेहतरीन बल्लेबाज मिल गया है।
दक्षिण अफ्रीका को मिला डी विलियर्स जैसा तूफानी बल्लेबाज
इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड लीग खेला जा रहा है जो सिर्फ 100 गेंदों का होता है। इस टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला Oval Invincibles और Manchester Originals के बीच खेला गया। उस मैच में ओवल की टीम को 94 रनों के अंतर से बेहतरीन जीत मिली है। इस दौरान ओवल की तरफ से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
उस मुकाबले में Oval Invincibles टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का का जलवा देखने को मिला है। उस दौरान क्लासेन सिर्फ 27 गेंदों पर 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। अब आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा कि क्लासेन ने सिर्फ 8 गेंदों में 44 रन कैसे बना दिए तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में समझाते हैं।
क्लासेन ने 8 गेंदों में बनाए 44 रन
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक्स क्लासेन उस मुकाबले में Oval Invincibles के लिए खेलते हुए 60 रनों की पारी के दौरान दो चौका और 6 गगनचुंबी छक्का लगाया है। अगर हम क्लासेन के चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो उन्होंने 60 में से 44 रन सिर्फ 8 गेंदों में बनाया है।
हेनरिक्स क्लासेन का इंटरनेशनल करियर
दक्षिण अफ्रीका के 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक्स क्लासेन 4 टेस्ट, 36 वनडे और 41 टी20 मैच खेले हैं। उस दौरान उन्होंने टेस्ट में 104, वनडे में 1080 और टी20 क्रिकेट में 710 रन बनाए हैं। इन दिनों हेनरिक्स क्लासेन जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उससे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के फैंस बहुत खुश होंगे, क्योंकि क्लासेन वर्ल्ड कप में भी अपने बल्ले से कमाल कर सकते हैं।