अगर आपसे कोई पूछे कि एक अच्छा स्मार्टफोन, जो 5जी हो जिसकी कैमरा क्वालिटी, स्टोरेज, बैटरी और अन्य फीचर्स बेहतरीन हो तो उसकी कीमत कितनी होगी। जाहिर तौर पर आपका जवाब 15 हजार या उससे ज्यादा होगा, जो सही भी है, लेकिन अगर कोई आपको कहे कि उपरोक्त सभी फीचर्स और डिजाइनर लुक वाला फोन, जिसकी असल कीमत लगभग 15 हजार या उससे ज्यादा ही है, आपको सिर्फ 999 रूपये में मिल सकता है, तो क्या आप विश्वास करेंगे।

नहीं ना, लेकिन ऐसा सच में हो रहा है। 128 GB) (4 GB RAM) और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला एक कमाल का स्मार्टफोन आपको सिर्फ 999 रूपये में मिल सकता है। आइये जानते हैं कैसे…
हम जिस फोन की बात कर रहे हैं, वो है realme 9i, जिसकी असल कीमत है 16,999 रूपये, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये फोन 11% off के साथ महज 14,999 रूपये में उपलब्ध है, लेकिन आप इस फोन को सिर्फ 999 रूपये में खरीद सकते हैं।
दरअसल, फ्लिपकार्ट 11% off के बाद 14,000 रूपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है, जिसकी मदद से ग्राहक को ये फोन खरीदने के लिये सिर्फ 999 रूपये ही देने होंगे।
Realme 9i के फीचर्स
इन फोन के फीचर्स की बात करें, तो realme 9i 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। स्टोरेज 4 GB RAM, 128 GB ROM है, जिसे एसडी कार्ड की सहायता से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। realme 9i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पीछे की तरफ 50MP + 2MP + 2MP है।
सेल्फी अडिक्टर्स के लिये ये फोन कमाल का है, क्योंकि इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू। फोन में 5000 mAh की तगड़ी लिथियम इयोन बैटरी है। फोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 680 (SM6225) है। इस फोन के साथ बॉक्स में आपको अडॉप्टर, यूएसबी केबल और सिम कार्ड टूल दिया जा रहा है।