इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट करने वालों को दिया तोहफा, 700 दिनों के FD पर मिलेंगे 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज

आज-कल आप सभी देख ही रहे होंगे कि सरकार दिन पर दिन अपने रेपो रेट की दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं। जिसके कारण सभी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और स्माल फाइनेंस बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज के दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ स्माल फाइनेंस बैंक के फिक्स डिपॉजिट के ब्याज की दरों के बारे में जिनमे 8 से 9 फीसदी की दरों में ब्याज मिल रहा हैं।

Fixed Deposit Interest Rates

एफ डी में निवेश करना लोगों को आसान और सुरक्षित लगता हैं, यही वजह है कि कई लोग अपना कुछ पैसा fd में निवेश कर देते हैं। यहा हम आपको ऐसे ही कुछ बैंकों की fd के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी इंटरेस्ट रेट ज्यादा है।

कई लोगों को यह डर लगा रहता है कि कही इन बैंकों में हमारा पैसा डूब तो नही जाएगा। तो आपको बता दें कि इस बैंक में अगर आप 5 लाख रुपए तक की राशि जमा कराते हैं और किसी वजह से ये बैंक में कोई क्राइसिस आ जाती हैं तो सरकार आपके 5 लाख रुपए तक कि गारण्टी लेती हैं।

उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में अगर आप 560 दिनों के लिए fd करते हैं तो एक आम व्यक्ति को 8% ब्याज मिलता हैं और सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज दिया जाता हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में अगर आप 181 दिन या फिर 501 दिनों के लिए fd करवाते हैं तो आम जनता को 8.50% के दर से ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 9% तक ब्याज दिया जाएगा।

ESAF स्माल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में अगर आप 999 दिनों के लिए fd करवाते हैं तो आपको 8% की दर से ब्याज मिलेगा और अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 8.50% की दर से ब्याज मिलेगा।

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में अगर आप 700 दिनों के लिए fd करते हैं तो आपको 8% की दर से ब्याज मिलेगा और अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 8.75% की दर से ब्याज मिलेगा।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में अगर आप 1000 दिनों के लिए fd करवाते हैं तो आपको 8% की दर से ब्याज मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 8.50% की दर से ब्याज मिलेगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें