गरीबों का सपना हुआ पूरा, लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, अब Nano को मिलेगी जबरदस्त टक्कर, जानिए कीमत

आज के समय में हर कोई पेट्रोल-डीजल की वाहन से मुक्ति पाना चाहता है, इसी वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। लेकिन अब तक जितनी भी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हुई है उसकी कीमत बहुत ज्यादा देखने को मिली है। इस वजह से वो लोग अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं जिनकी आमदनी बहुत कम है।

Fiat Topolino Electric Car

अब ऑटोमोबाइल बाजार में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई है जिसे वो लोग आसानी से खरीद सकते हैं जिनकी इनकम अधिक नहीं है। हम Fiat Topolino Electric Car के बारे में बात कर रहे हैं जिसकी कीमत बहुत कम रखी गई है। जो लोग यह इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं उन्हें इसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए। उसके बारे में आगे इस लेख में हमने सब कुछ बताया है।

Fiat Topolino Electric Car की माइलेज और टॉप स्पीड

इस कार में कंपनी ने 5.5kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का उपयोग किया है। यदि उस कार की बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर दिया जाता है तो आसानी से 75 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। वहीं, Fiat Topolino Electric Car की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की दी है। इस कार की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अगर कोई बच्चा भी 14 वर्ष से अधिक आयु का है तो वो इसे चला सकता है।

Fiat Topolino Electric Car की फीचर्स

कंपनी ने फिलहाल इस कार को इटली में लॉन्च की है जिसे अभी सिर्फ वीटा ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में कोलोज्ड ग्लासरेट्रो स्टाइल व्हील, रीट्रैक्टबल कैनवास का विकल्प भी मौजूद है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें USB फैन और स्पीकर्स के अलावे भी कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Fiat Topolino Electric Car की प्राइस

इटली की इस कंपनी ने Fiat Topolino Electric Car की प्राइस 8065 डॉलर रखी है। अगर हम इसे भारतीय मुद्रा में बदलें तो यह तकरीबन 6.70 लाख रुपये होती है। कंपनी ने इस कार को खासकर शहरी इलाकों के लिए बनाया है। इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी का कहना है कि वो इसकी तरफ अधिक से अधिक युवाओं को आकर्षित करना चाहते हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें