मात्र 8 लाख रुपये की इस कार में मिल रही 30 लाख वाली फीचर्स, 24 की मिलेगी माइलेज, आंख बंद करके लोग कर रहे खरीदारी

एक ऐसा समय था जब टाटा मोटर्स अपनी कार में सिर्फ सेफ्टी पर ध्यान देती थी, लेकिन अब उन्होंने सेफ्टी के साथ-साथ फीचर्स पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी वजह से पिछले कुछ वर्षों में उनकी कारें बहुत ज्यादा बिकी है। टाटा मोटर्स फिलहाल SUV, सेडान और हैचबैक कारों का उत्पादन कर रही है।

Tata Nexon

टाटा की जितनी भी कार हैं उनमे से ऐसी कोई भी कार नहीं है जिसकी क्रैश टेस्ट रेटिंग 4-स्टार से कम है। इस समय टाटा की टियागो सबसे किफायती कारों में से एक है, लेकिन उसकी भी सेफ्टी रेटिंग 4-स्टार दी गई है। आज हम इस कंपनी की एक ऐसी सस्ती कार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी सेफ्टी रेटिंग 5-स्टार है तथा उसमे ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो 30 लाख रुपये की कार में भी देखने को नहीं मिलता है।

सिर्फ 8 लाख में मिलेगी 30 लाख वाली सेफ्टी और फीचर्स

टाटा मोटर्स बिल्ड क्वालिटी को लेकर सबसे अधिक पॉपुलर रही है। इस कंपनी की Tata Nexon कार में भी इसकी झलक देखने को मिलती है। इस कार को कंपनी द्वारा ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है तथा इसमें इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग किया गया है। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म की वजह से टाटा मोटर्स की Nexon कार ग्लोबल NCP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग आसानी से प्राप्त करने में सफल रही है।

Tata Nexon में सेफ्टी और फीचर्स इस कंपनी की प्रीमियम एसयूवी कार Tata Harrier जैसा दिया गया है। टाटा हैरियर कार के टॉप वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो वह तकरीबन 32 लाख के आस-पास चली जाती है। इस कार को भी ग्लोबल NCP क्रैश टेस्ट में Nexon की तरह 5-स्टार रेटिंग मिली है। ऐसे में हम सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी की तरफ ध्यान दें तो दोनों ही कारों में बराबर दी गई है, लेकिन इन दोनों की प्राइस में बहुत ज्यादा का अंतर देखने को मिल रहा है।

Tata Nexon कार की इंजन और स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार के पहले वाले विकल्प में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो 120 bhp की अधिकतम शक्ति और 170 NM का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। वहीं, दूसरे वाले विकल्प में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। वह इंजन 115 की अधिकतम शक्ति और 260 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

Tata Nexon कार के पेट्रोल इंजन के साथ ट्रांसमिशन में कई ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमे 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT तथा एक नया 7-स्पीड डुअल क्लच Transmission देखने को मिल जाता है। वहीं, डीजल वेरिएंट कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT का ऑप्शन दिया गया है। ग्राहक इनमे से किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकता है।

Tata Nexon कार की प्राइस

Tata Nexon कार में पहले से कई बदलाव हो चुके हैं जिस वजह से अब इसकी बेस प्राइस 8.10 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इससे पहले टाटा नेक्सॉन के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 7.10 लाख रुपये हुआ करती थी। वर्तमान में इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.50 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स ने इस कार को कुल चार वेरिएंट में 7 कलर विकल्प के साथ लॉन्च की है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें