यामाहा अपने ग्राहकों के लिए कई बाइक लॉन्च कर चुकी है, लेकिन अब वो दो और बाइक लॉन्च करने वाली है जिसका इतंजार बहुत सारे लोग कर रहे हैं। कंपनी जल्द दो बाइक इंडिया में लॉन्च करने वाली है जिसमे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसी वजह से लोग उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जो लोग कोई ऐसी बाइक लेना चाहते हैं जिसमे शानदार फीचर्स के साथ-साथ उसकी लुक भी बेहतरीन हो तो Yamaha YZF R3 और MT-03 उनके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है। इस बाइक में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं जिस वजह से बहुत सारे लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।
Yamaha YZF R3 और MT-03 बाइक
हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं वो Yamaha YZF R3 और MT-03 है। कंपनी इन दिनों बाइक को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। यह बाइक दिखने में बहुत ही स्टाइलिश तथा आकर्षक है जिस वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक में जिस इंजन का इस्तेमाल किया है वो बहुत ही पावरफुल है तो चलिए अब हम इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Yamaha YZF R3 और MT-03 के फीचर्स
कंपनी ने Yamaha YZF R3 और MT-03 बाइक में दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है जो 321 सीसी का Twin-Cylinder इंजन है। इन दोनों बाइक में कंपनी ने जो क्लस्टर दिया है वो फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट है। इसमें आपको टाइम देखने के लिए घड़ी, स्पीडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर अलर्ट, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन के अलावे भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा।
Yamaha YZF R3 और MT-03 बाइक की माइलेज
जब भी हम कोई बाइक खरीदते हैं तो उस दौरान हमारा ध्यान उसकी माइलेज पर अवश्य होता है। इसी तरह Yamaha YZF R3 और MT-03 बाइक खरीदने वाले लोगों के मन में यह सवाल अवश्य उठेगा। तो मैं आपको बता दूं कि ये दोनों बाइक 25 की माइलेज देती है, इस वजह से आप एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर की यात्रा कर पाएंगे।
Yamaha YZF R3 और MT-03 की कीमत
Yamaha YZF R3 और MT-03 फिलहाल लॉन्च नहीं हुआ हैं, लेकिन मीडिया में जो चीजें सामने आ रही है उसके अनुसार इन दोनों बाइक की कीमत तकरीबन 3.50 लाख रुपये हो सकती है। इन दोनों बाइक की प्राइस में थोड़ा-बहुत नीचे-ऊपर हो सकता है। इन दोनों बाइक का मुकाबला केटीएम आरसी 390 से होने वाली है, इस वजह से बहुत सारे लोग ये दावा कर रहे हैं जब मार्केट में ये दोनों मोटरसाइकिल आ जाएगी, फिर केटीएम आरसी 390 की बिक्री पर बुरा असर पड़ेगा।