इस बैंक ने FD करने वालों को दिया बड़ा तोहफा, सिर्फ इतने दिनों के निवेश पर दे रहा है 9.6% का ब्याज, जल्द उठाए मौके का लाभ

हर कोई अपनी कमाई से कुछ हिस्सा बचाकर अपने भविष्य के लिए सेव करके रखना चाहता है। ऐसे में हर किसी को बैंक में पैसे रखना ही सही लगता है। अब यूही बैंक के खाते में पड़े पड़े तो पैसे बढ़ेंगे नही इसलिए उन पैसों की एक FD करना ही बेहतर ऑप्शन होता हैं।

FD Interest Rate

आज कल आप सभी देख ही रहे होंगे कि सरकार दिन पर दिन अपने रेपो रेट की दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं। जिसके कारण सभी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और स्माल फाइनेंस बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज के दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे स्माल फाइनेंस बैंक के फिक्स डिपॉजिट के बारे में जिसमे 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा हैं।

हम जिस बैंक की बात कर रहे हैं वह हैं सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक। इस बैंक में आप कम से कम सात दिनों से लेकर 10 सालों के लिए FD कर सकते हैं। कोई भी FD करने के लिए मिनिमम राशि 1 हज़ार रुपए हैं और अधिकतम राशि का उल्लेख नहीं किया गया है।

अगर ब्याज की बात करें तो आप हर महीने, हर तीन महीने में या फिर एक बार में FD की मैच्युरिटी होने पर भी ले सकते हैं। यहा आपको प्री मेच्युर की सुविधा भी दी गई हैं। यानी कि आप जरूरत पड़ने पर समय से पहले भी अपनी FD को तोड़ सकते हैं। यहा आपको नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध की गई हैं। यानी कि अगर आप किसी को नॉमिनी रखना चाहते है तो वह भी रख सकते हैं।

अगर बात करे इंटरेस्ट रेट की तो इस बैंक में जो आपको ब्याज दिया जा रहा है वो किसी और बैंक में आपको नही मिलेगा। अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए FD करते हैं जैसे कि एक साल के लिए तो आपको 7% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। और अगर आप लांग टर्म यानी कि 5 साल के लिए इस बैंक में FD करते हैं तो आपको 9.1% का इंटरेस्ट रेट नार्मल सिटीजन के लिए और 9.6% सीनियर सिटीजन के लिए दिया जा रहा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें