ENG vs NZ: कॉनवे-रचिन के तूफान में उड़ी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, मैच में बने 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। उस मैच में कीवी टीम ने अंग्रेजों को 9 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अंक तालिका में न्यूजीलैंड की टीम पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।

devon conway and rachin ravindra

उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उस दौरान इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली है। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई कीवी टीम सिर्फ 36.2 में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। उस दौरान दोनों टीमों की तरफ से कई रिकॉर्ड बने हैं तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बनने वाले टॉप-10 रिकॉर्ड

1. इस मुकाबले में डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र के बीच 273 रनों की साझेदारी हुई है। इसी के साथ वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

2. इस मैच में रचिन रविंद्र सिर्फ 82 गेंदों पर शतक पूरा किया है। उस दौरान उन्होंने 96 गेंदों पर कुल 123 रनों की पारी खेली है। इसी के साथ रचिन दुनिया के पहले ऑलराउंडर बन गए हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर का पहला शतक विश्व कप के पहले मुकाबले में जड़ा है।

3. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में डेवन कॉनवे 151 रनों की तूफानी पारी खेली है। इसी के साथ वो न्यूजीलैंड के दूसरे ऐसे क्रिकेट बन गए हैं जिन्होंने विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है।

4. इस मैच में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन सभी दहाई का आंकड़ा भी पार किया है। पिछले 48 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने 10 या उससे अधिक रन बनाया है।

5. रचिन रविंद्र इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही विश्व कप के पहले मुकाबले में शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले विराट कोहली और एंडी फ्लावर ने ऐसा किया था।

6. इस मैच में डेवन कॉनवे 151 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसी के साथ वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में उन्होंने हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है। अमला 24 पारियों में ऐसा किया था, लेकिन कॉनवे ने सिर्फ 23 इनिंग में ऐसा कर दिखाया है।

7. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र इस मैच में शतक जड़ते ही न्यूजीलैंड की तरफ से वर्ल्ड कप में शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। यह कारनामा उन्होंने सिर्फ 23 साल और 321 दिन में की है।

8. इस मैच में रचिन रविंद्र गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी चटकाया है। इसी के साथ वो न्यूजीलैंड के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने विश्व कप के पहले मैच में विकेट लेने के साथ-साथ शतक भी ठोका है।

9. जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 77 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के रिचे रिचर्डसन को पीछे छोड़ दिया हैं। रिचर्डसन ओडीआई क्रिकेट में 6248 रन बनाए हैं, लेकिन अब रूट के खाते में 6323 हो गए हैं।

10. न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछले मुकाबले में जो रूट के बल्ले से 4 चौके और एक छक्के भी निकले है। अब उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया है। ओडीआई क्रिकेट में बॉर्डर के बल्ले से 500 चौके देखने को मिले हैं, लेकिन अब रूट 503 चौके जड़ चुके हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें