अब हर कोई आसानी से पढ़ सकता है WhatsApp पर डिलीट मैसेज, लेकिन इस तरीके का करना होगा इस्तेमाल, जानिए पूरी डिटेल

आज हर किसी के फोन में व्हाट्सएप (WhatsApp) मौजूद है। इसके बिना तो कोई भी काम आज कल मुमककिन ही नहीं लगता, चाहे वह बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा हो, बड़ों के ऑफिस वर्क का हो या फिर दोस्तों और रिश्तेदारों से घंटों चैटिंग या वीडियो कॉलिंग करने का। कुल मिला कर चैटिंग और वीडियो कॉलिंग सहित कई फीचर्स के लिये व्हाट्सएप अब लोगों की पहली पसंद बन चुका है।

Read Deleted WhatsApp Messages
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

व्हाट्सएप समय समय पर कई नये अपडेट्स लेकर आता रहता है। हाल ही में व्हाट्स्एप पर वॉयस स्टेटस की भी सुविधा शुरू की गयी है, जिसके जरिये आप अपने स्टेटस पर अब टेक्स्ट और वीडियोज के अलावा अपनी आवाज रिकॉर्ड करके भी स्टेटस लगा सकते हैं। वहीं, व्हाट्स्एप की डिलिटेड मैसेज के बारे में तो आपको पता ही होगा। इसके जरिये मैसेज भेजने वाला मैसेज भेजने के सात मिनट के भीतर अपना मैसेज डिलीट कर सकता है और मैसेज पाने वाले को वो मैसेज नहीं मिलता।

कई बार लोग हमें मैसेज भेजते हैं, लेकिन फिर हमारे पढ़ने से पहले ही उसे डिलीट कर देते हैं। ऐसे में हमारे मन में सवाल उठने लगता है कि आखिर सामने वाले ने क्या लिख कर भेजा था, जिसे डिलीट करने की नौबत आ गयी। हालांकि, क्या आपको पता है कि आप उस डिलिटेड मैसेज को भी पढ़ सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे….

ऐसे पढ़े WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज

  • अपने Android फोन पर “सेटिंग्स” को ओपन करें और ऐप्स और नोटीफिकेशन पर जाएं। अब नोटीफिकेशंस पर टैप करें और अगली स्क्रीन पर आपको नोटीफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां आपको यूज नोटीफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिये आप डिलीट हो चुके मैसेज और आने वाले ने नोटीफिकेशंस प्राप्त कर सकेंगे।

हालांकि, यहां आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आपके फ़ोन का Android वर्जन Android 11 से पुराना है, तो आपको व्हाट्सएप के डिलिटेड मैसेज देखने के लिये एक थर्ड पार्टी ऐप की आवश्यकता होगी। इस वजह से यह तरीका उसी स्मार्टफोन में काम करेगा, जिसका Android वर्जन कम से कम Android 11 होना चाहिए।

error: Alert: Content selection is disabled!!