Dunki Box Office Collection Day 8: डंकी ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर बजाया डंका, देखती रह गई प्रभास की सालार

Dunki Box Office Collection Day 8: आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के किंग खान के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट डंकी की, जिसका इंतज़ार लगता उनके फैंस में बना हुआ था। हालाँकि अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और लगातार नए कीर्तिमान बनाती जा रही है। आज भी 58 साल की उम्र में भी शाहरुख़ खान साल में तीन फिल्में कर रहे हैं ये अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है।  जितना इस फिल्म को लेकर लगातार हाइप बना हुआ था, उतना ही ये फिल्म रोज नए झंडे गाड़ रही है।

Dunki Box Office Collection

इससे पहले इसी साल शाहरुख खान की अन्य दोनों फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। जहाँ पठान 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म थी। वहीं, जवान ने भी काफी दुरुस्त बिजनेस किया था। अब शाहरुख़ खान की डंकी के साथ भी यही उम्मीदें पूरी होती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में काफी बड़े-बड़े चेहरे देखे जा रहे हैं जिसमे बोमन ईरानी, विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी लीड रोल में नजर आ रहे है। लोगों ने इस फिल्म के लिए वर्ल्ड वाइड एडवांस बुकिंग करा रखी थी। इसके लिए एडवांस बुकिंग 4-5 दिन पहले ही शुरू हो चुकी थी। 

Dunki Box Office Collection

डंकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार परफॉरमेंस कर रही है। इस मूवी को 21 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इस तरह अब तक 8 दिनों में डंकी ने भारत में कुल 161.01 करोड़ का बिजनेस किया है। हमने नीचे टेबल में पिछले 8 दिनों का Dunki Box Office Collection की जानकारी दी है, इससे आपको यह मालूम चल जाएगा कि इस मूवी ने किस दिन कितने रुपये की कमाई की है।

Dunki Box Office Collection Day 89 करोड़
Dunki Box Office Collection Day 79.75 करोड़
Dunki Box Office Collection Day 610.25 करोड़
Dunki Box Office Collection Day 522.50 करोड़
Dunki Box Office Collection Day 431.50 करोड़
Dunki Box Office Collection Day 325.5 करोड़
Dunki Box Office Collection Day 2 20.12 करोड़
Dunki Box Office Collection Day 1 29.2 करोड़

डंकी के डायरेक्टर “राजकुमार हिरानी” 

आगर बात की जाए फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की तो वो हर बार नए और बेहतरीन प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से एक ऐसा प्रयोग दर्शकों को फिल्म डंकी में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की कहानी लीग से बिलकुल हटकर है। इसकी कहानी बिल्कुल अनप्रेडिक्टेबल है जहाँ से आप कहानी को पकड़ने की कोशिश करेंगे कुछ तुक्के लगाएंगे वहीं से स्टोरी फिर अगला मोड़ ले लेगी। 

एक चेहरा लगातार सुर्ख़ियों में है 

डंकी के ट्रेलर रिलीज होते ही एक चेहरा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है जिस वजह से लोग उसको बार-बार सर्च कर रहे हैं। आपको भी यह फिल्म या इसकी ट्रेलर देखने के बाद एक चेहरा कुछ जाना पहचाना सा लगा होगा। तो चलिए अब बिना पहेली बुझाये उस चेहरे की बात करते हैं। दरअसल, जिन्होंने फिल्म में बल्ली का रोल प्ले किया है और हर तरीके से उनका चेहरा कद काठी सुनील ग्रोवर से मिल रही है। तो फिर लोगों ने जब सर्च करना चालू किया तो पता चला कि वो मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के भाई है जिसका नाम अनिल ग्रोवर है और साथ ही वह भी सुनील की तरह बहुत अच्छे एक्टर भी हैं।   

एडवांस बुकिंग हुई मददगार 

डंकी की एडवांस बुकिंग से भी खूब फायदा देखने को मिला। जहाँ एक तरफ लोगों ने एडवांस बुकिंग का सहारा लिया वहीं दूसरी तरफ लोग भर-भर के डायरेक्ट टिकट लेने भी पहुंचे। इसी के चलते डंकी के ब्लॉकबस्टर होने के की तरफ अग्रसर होने लगी है।