क्या आपके घर में भी पैसा नहीं रुकता है? तो इस तरह कीजिए झाड़ू का इस्तेमाल, फिर माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश

हिंदू धर्म में हर वस्तु का अहम महत्व है, चाहे वो आपके किचन के बर्तन हों, पूजा का घर, मशीन हो या फिर झाड़ू। झाड़ू को लेकर कई मान्यताएं हैं, जिनका उपयोग कर हम घर में मां लक्ष्मी का आगमन सुनिश्चित कर सकते हैं। कहा जाता है कि झाड़ू मां लक्ष्मी का रूप है और इसे सिर्फ कूड़ा साफ करने का एक साधन नहीं माना जा सकता। झाड़ू का अगर सही से उपोग किया जाये, तो इससे हमारे घर के आर्थिक संकट दूर हो सकते हैं और घर में पैसों से जुड़ी समस्याओं का हल भी निकाला जा सकता है।

Broom Tone Totke

जिन लोगों के घर में पैसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है उन्हें अपने झाड़ू पर ध्यान अवश्य देना चाहिए। इसके बारे में ज्योतिष में भी कई उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष का कहना है कि अगर आप झाड़ू का इस्तेमाल सही ढंग से करते हैं तो इससे माता लक्ष्मी प्रशन्न होती है तथा सभी ग्रहों का दोष भी समाप्त हो जाता है।

अगर आपको यह नहीं मालूम है कि झाड़ू का इस्तेमाल कैसे करना है? तो आपको अधिक सोचने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आगे इस लेख में हमने सभी जानकारी दी है ताकि आप उसका सही से इस्तेमाल कर सके। ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुशी होगी, फिर धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती चली जाएगी।

झाड़ू को लेकर हमेशा ध्यान में रखें ये बातें

  • झाड़ू लगाने का एक सही समय और तरीका होना चाहिए। सुबह उठने के बाद जब सूर्य का उदय हो जाएगा, फिर आप पूरे घर में झाड़ू लगानी चाहिए और सारा कुड़ा-करकट बाहर फेंक दें।
  • झाड़ू को कभी भी किसी ऐसी जगह पर ना रखें, जहां सभी की नजर उस पर पड़े। झाड़ू हमेशा दरवाजों के पीछे कोने में या किसी वस्तु के नीचे छिपा कर रखें।
  • याद रखें कभी भी सामने पड़ी झाड़ू को पैर से ना खिसकाए। झाड़ू में पैर लगाना दोष माना गया है, जिससे मां लक्ष्मी आपके घर आने की बजाय अपना रास्ता मोड़ लेगी।
  • झाड़ू खरीदने का भी एक समय होता है। झाड़ू कभी भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए। अगर आप किसी और दिन झाडूं लेकर आते हैं, तो ये भी याद रखें कि नई झाडू का प्रयोग आप शनिवार को ही करें।
  • जब भी घर का कोई सदस्य या घर में आये हुए मेहमान वापस लौटते हैं या आप कहीं बाहर जा रहे हों, तो जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। अगर कोई बाहर जाने वाला हो, तो उससे पहले ही झाड़ू लगा लें या जाने के कुछ घंटों बाद लगाएं।
  • दो झाड़ूओं को कभी भी साथ में नहीं रखना चाहिये। अगर आपके घर में दो झाड़ू हैं, तो दोनों को अलग-अलग कोनों में रखें।

अगर आप झाड़ू को लेकर उपर दिए गए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इसकी वजह से माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है, फिर आपकी आर्थिक स्थिति हमेशा खराब रहेगी। इस वजह से उपर दिए गए झाड़ू से संबंधित सभी नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि आपकी उन्नति के साथ सभी ग्रहों का दोष खत्म हो जाए।