क्या आप भी छोटे बालों को करना चाहते हैं लंबा, तो दही का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, फिर कमर तरह पहुंच जाएगी चोटी

लंबे घने और खूबसूरत बालों का शौक आखिर किस लड़की को नहीं होता, लेकिन बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाये रखना काफी कठिन काम है। आज कल बालों को खूबसूरत बनाने के लिये लोग सैलून या पार्लर में हजारों रूपये खर्च करते हैं, जबकि कई लोग घर पर ही अपनी मां, दादी या नानी के बताये नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं।

Curd For Hair Growth

ये तो सच है कि हमारी रसोई में ऐसी कई चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल बालों को खूबसूरत बनाने के लिये किया जा सकता है, लेकिन सभी के इस्तेमाल करने का तरीका अलग-अलग होता है। इन्हीं में से एक है दही। जी हां, दही पराठे के साथ खाने में, कढ़ी बनाने में या लस्सी के रूप में पीने के लिये तो उत्तम है ही, साथ ही साथ ये हमारे बालों के लिये भी चमत्कारी है। दही को हम अपने बालों पर कई तरह से लगा सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे इस लेख में जानेंगे।

दही में दूध के प्रोटीन भरपूर होते हैं, जो डैमेज बालों को नरिश करते हैं साथ ही बालों को घना भी बनाते हैं। दही में बालों को डीप कंडिशनिंग करने के गुण होते हैं, जो आपको सूरज की रोशनी और अन्य केमिकल्स से बचाते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामीन और मिनरल्स बालों को पोषण प्रदान करते हैं।

1. अंडे के साथ मिला कर

ये हेयर मास्क बनाने के लिये आपको एक कटोरी दही में एक अंडा फोड़ कर डालना होगा। इसे अच्छे से मिक्स कर लें और बालों में लगा लें। ये मास्क आपको बालों को लंबा करेगा और हेयरफॉल से भी छुटकारा दिलायेगा।

2. आमला के साथ

दही में आमला मिला कर लगाने से भी बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बालों का झड़ना कम होता है। इस मास्क को बनाने के लिये आपको 2-4 आमला लेकर उन्हें मिक्सर में अच्छे से पीसना होगा। इसके बाद एक कटोरी में दही लेकर आमला का पेस्ट उसमें मिला दें। इस मास्क को अपने बालों पर घंटा भर ला कर रखें और फिर बालों को अच्छे से धो लें।

3. दही और बेसन का पेस्ट

ये मास्क बालों को शाइन देता है, साथ ही डेंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है। इसके लिये आपको एक कटोरी दही में थोड़ा बेसन मिला कर पेस्ट बानना होगा। इस पेस्ट से अच्छे से अपने स्काल्प की मसाज करें और फिर पानी से धो लें।

4. टमाटर और नींबू के साथ

ये मास्क भी आपको डेंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है। इसे बनाने के लिये आपको एक कप दही चाहिये होगा। इस दही में एक नींबू का रस निकाल लें और एक टमाटर का भी पल्प निकाल ले। इसे अच्छे से मिक्स कर बालों में लगा लें और एक घंटे बाद पानी से धो लें।

5. प्याज के साथ

ये मास्क बालों को घमा बनाने में मदद करेगा। इसे बनाने के लिये दही में एक प्याज का रस मिला लें। इस पेस्ट को बालों में लगा लें और फिर पानी से धो लें।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें