करोड़पति बनने का सपना तो हर कोई देखता है पर सबके पास इसे पूरा करने की क्षमता नहीं होती। कुछ लोग मेहनत तो करते हैं पर नसीब उनका साथ नहीं देता। और कुछ लोग इसे पूरा करने में अपनी जान लगा देते हैं ।

आज की दुनिया में महँगाई इतनी बढ़ गई हैं कि गुजारा कर पाना मुश्किल हो गया है। खासकर के मध्यम वर्ग यानी मिड्ल क्लास के लोगों के लिए। घर का राशन पानी, बिजली का बिल, बच्चों की स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, उनकी छोटी छोटी फरमाइशें, दवाई वगैरह वगैरह जैसे काफी खर्चे होते हैं। इसलिए सब चाहते हैं कि उनके पास भी लाखो करोड़ो रूपये हो जिससे वह अपना जीवन सुख और शांति के साथ जी सके।अपने परिवार वालों की सभी इच्छाओं का पूरा खयाल रख सके।
इसके लिए आवश्यक हैं कि आपको अपने पैसों का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताते हैं कि कैसे आप भी अपनी किस्मत बदल सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने पैसे कहां निवेश यानि कि इन्वेस्ट करने हैं , जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा हो, ये तय करना होगा। आजकल मार्केट में ऐसे बहुत से ऑप्शन हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं। इसमे रिस्क भी होता हैं। पर बिना रिस्क के बिज़नेस कैसा। जितना बड़ा रिस्क लेंगे उतना ही ज्यादा मुनाफा भी पाएंगे।
ऐसा नहीं है कि आपको बहुत बड़ा अमाउंट लगाना पड़ेगा , आप केवल 500 रुपये से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। फिर जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़ती जाए वैसे वैसे आप अपनी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ा सकते हैं।
आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स, में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जिन्हें इसके बारे मे जानकारी नहीं होती वे कुछ गलतियां कर बैठते हैं। म्यूच्यूअल फंड्स में SIP (systematic investment plan) के जरिए आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।
SIP
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें एक सिस्टम से काम किया जाता हैं। आप कोई भी निर्धारित अमाउंट की मंथली sip ले सकते हैं। बस कुछ बातों का ध्यान रखें।
- जैसे आप अपनी sip तब बंद मत करिए जब मार्किट गिर रहा हो।
- जब आपको ज्यादा मुनाफा हो रहा हो तो sip की अमाउंट बढ़ाना न भूलें।
- उन स्कीम्स के पीछे ना भागे जो आपको ज्यादा रिटर्न्स देने का दावा करती हैं।
PPF
PPF यानि public provident fund सरकार द्वारा दी गई एक बहुत ही प्रसिद्ध योजना है। ये एक लंबी अवधि के लिए होता हैं जो कि कम से कम 15 साल तक के लिए होता है। इसमे आपको ब्याज भी मिलता हैं और कर यानि टैक्स में छूट भी मिलती हैं। इसमे आपको फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा ब्याज मिलता हैं। आप अपना एकाउंट किसी भी सरकारी या निजी बैंक में खोल सकते हैं या फिर पोस्ट ऑफिस में। इस साल सरकार ने ppf का रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ाया नहीं है पर फिर भी इसमें आपको दूसरे fds के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा, क्योंकि इसमें आज के समय में आपको 7.1 फीसदी दिया जा रहा है जो कि किसी भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में नही है।
VPF
VPF यानि voluntary provident fund खासकर उन लोगों के लिए होता हैं जो किसी कंपनी में नौकरी करते हैं। ये EPF में योगदान बढ़ाने के लिए बेहतर ऑप्शन है। EPF का ही एक्सटेंशन हैं VPF. इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट फिलहाल 8.10 हैं। इसमे ब्याज और मैच्यूरिटी पर मिलने वाला पैसा टैक्स फ्री होता हैं।