वक़्त जैसे जैसे बदल रहा है हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ज्यादा और दिमाग का इस्तेमाल कम करने लगे है। आलम यह है कि आज कल हम छोटी से छोटी बात भी गूगल से पूछकर करने लगे है।

आपके मन मे कोई सवाल हो, किसी चीज के बारे में जानना हो, किसी जगह के बारे में जानना हो, तो दिमाग मे बस एक ही नाम आता है, गूगल। गूगल के सर्च बार मे कुछ भी डालो और बस एक क्लिक में हज़ारो जवाब सामने होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल पर सर्च करना आपके लिए सिर्फ मनोरंजन ही नही बल्कि खतरनाक भी साबित हो सकता है।
दरअसल, गूगल सिर्फ एक प्लेटफार्म है जो आपके द्वारा सर्च की गई चीजो का कंटेंट बस आपके सामने लेकर आता है न कि उसे खुद क्रिएट करता है, ऐसे में ये डर बना रहता है कि गूगल सर्च में जो रिजल्ट निकलकर आया है, वह कितना ऑथेंटिक और सिक्योर है।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ो के बारे में बताने जा रहे है जो गूगल पर बिल्कुल भी सर्च नही करना चाहिए, नही तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
नई मूवी डाउनलोड के बारे में
अगर आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो भूल से भी किसी नई फिल्म डाउनलोड करने के बारे में सर्च न करें। इससे आप जेल की हवा खा सकते है। इंडियन कॉपीराइट एक्ट के तहत पायरेटेड फ़िल्म डाउनलोड करना और देखना गुनाह है। इसके लिए आपको तीन साल तक की जेल और तीन लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
हथियार के बारे में
अगर आप किसी हथियार के बारे में सर्च करते है तो सावधान रहें जैसे फलां हथियार कहा मिलेगा, क्योंकि लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी और साइबर सेल पुलिस की नजर ऐसी वेबसाइट्स पर रहती है। आपके सर्च वर्ड्स को ट्रैक कर पुलिस आप तक पहुंच सकती है।
आत्महत्या के बारे में
गूगल पर कभी भी आत्महत्या के बारे में सर्च न करें क्योंकि भारत जैसे और भी कई देशों में आत्महत्या कानूनन जुर्म है। इस तरह की चीज़ो को सर्च करने पर पुलिस खुद को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आपको गिरफ्तार कर सकती है।
चाइल्ड पोर्न देखना या सर्च करना
इस तरह की चीज़ो को सर्च करना या देखना अंतरराष्ट्रीय अपराध है। तो अगर आप इस तरह की चीज़ो को सर्च करते है तो सावधान रहें क्योंकि आप कभी भी हवालात की हवा खा सकते है।