रिलेशनशिप में भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां, वरना जल्द टूट जाएगा आपका रिश्ता, फिर होगा पछतावा

जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो हमारी उम्मीदें उनसे काफी ज्यादा होती हैं। हम चाहते हैं कि रिश्ते में प्यार बनाये रखने के लिये जितनी कोशिशें हम कर रहे हैं, उतनी ही हमारा पार्टनर भी करे, लेकिन कई बार रिश्ते में कुछ कमियों की वजह से रिलेशनशिप खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है। हमारे ना चाहते हुए भी हमें अपने पार्टनर से दूर जाना पड़ता है और इस वजह से कई बार डिप्रेशन और अकेलापन हमें जकड़ लेता है।

Relationship Tips

ऐसी कई बातें हैं, जिनका ध्यान एक रिलेशनशिप में लड़का और लड़की दोनों को रखना चाहिये, ताकि रिश्ते में प्यार बना रहे और कोई भी रिश्ते को बेजान महसूस ना करे। आज के हमारे इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वजह से किसी भी रिलेशनशिप मं दूरियां आ सकती है या रिश्ता टूटने तक की भी नौबत आ सकती है।

1. बातें छुपाना

एक रिश्ते में किसी भी चीज पर कभी पर्दा नहीं होना चाहिये। हमें या हमारे पार्टनर को पूरा हक होता है एक दूसरे की हर छोटी बड़ी बातों के बारे में जानने का। हालांकि, कई बार कुछ लोग अपने जीवन की अहम बातें तक अपने पार्टनर को बताना जरूरी नहीं समझते और वही बात जब किसी और से पता चलती है, तो इंसान का दिल टूट जाता है। रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से कोई भी बात छुपाना सही नहीं है। ये जरूरी है कि आप अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अहम जानकारी उसे दे, नहीं तो रिश्ते में दरारें आ जाती हैं।

2. एक दूसरे को इज्जत देना

एक रिश्ते की नींव ही इस पर टिकी होती है, कि आप अपने पार्टनर की कितनी रिस्पेक्ट करते हैं। हर कोई चाहता है कि अकेले में हो या बाहर वालों के सामने हमारा पार्टनर हमारी इज्जत करे और हम से अच्छे से पेश आये। हालांकि, कुछ लोग कहीं का गुस्सा कहीं निकाल देते हैं। कई बार तो पब्लिक प्लेस में अपने पार्टनर पर चिल्लाने लगते हैं, जिससे प्यार कम होने लगता है।

3. हद से ज्यादा शक करना

कुछ लोग अपने रिश्ते को लेकर ओवर पजेसिव होते हैं, जिससे कि उनके पार्टनर का मन उनसे भरने लगता है और वह रिश्ता तोड़ कर आगे बढ़ने के बारे में सोचने लगता है। ये जरूरी है कि आप जिससे प्यार करते हैं, उस पर कोई पाबंदी ना लगायें। उसे अपने हिसाब से जीने दें ना कि छोटी छोटी बातों पर उन पर शक करें। शक किसी भी रिश्ते को खोखला कर सकता है।

4. समय देना

ये बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। एक साथ समय बिताने से रिश्ता और भी ज्यादा गहरा होता जाता है। अगर आप पार्टनर के साथ समय ही नहीं बितायेंगे, तो उन्हें समझना आपके लिये और उनके लिये आपको समझना मुश्किल हो जायेगा।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें