भारत में दिन प्रतिदिन कार की मांग बढ़ती जा रही है, इस वजह से ऑटोमोबाइल बाजार में हर कुछ दिनों के बाद कोई ना कोई नई कार लॉन्च होती रहती है। जब भी हम कोई कार खरीदने के लिए जाते हैं तो उससे पहले हम यह करुर सोचते हैं कि वर्तमान में किस कार पर कितनी छूट मिल रही है। क्योंकि इससे हमें बहुत सारे पैसों की बचत हो जाती है।
पिछले कुछ महीनों में कई कंपनियों ने कार खरीदने वाले लोगों को बड़ी छूट दी है, जिसमे Hyundai का नाम भी शामिल है। अब कंपनी ने Hyundai Verna पर डिस्काउंट देने का फैसला किया है। जिन लोगों ने अभी भी अपने लिए कोई कार नहीं खरीदी है उसके बाद यह बहुत बढ़िया अवसर है। तो चलिए अब हम आपको Hyundai Verna कार की इंजन, माइलेज, फीचर्स तथा कीमत और छूट के बारे में बताते हैं।
Hyundai Verna Car की इंजन और माइलेज
इस कार में वेरिएंट के अनुसार इंजन का इस्तेमाल किया गया है। Hyundai Verna में 1482cc से लेकर 1497cc तक का इंजन दिया गया है। वह इंजन 157.57bhp पर 5500rpm की अधिकतम शक्ति और 253Nm पर 1500-3500rpm तक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है जो 20.6 kmpl की माइलेज देती है।
Hyundai Verna Car की फीचर्स
हुंडई वरना कार के फीचर्स की तरफ देखें तो उसमे 6 एयरबैग, अलॉय व्हील्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, Keyless start/stop button, Cruise control, Six way electrically adjustable driver seat, Electrically adjustable sunroof, ADAS और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है।
Hyundai Verna Car की प्राइस और छूट
हुंडई वरना कार की एक्स शोरूम कीमत 10.97 लाख से लेकर 17.38 लाख रुपये तक है। वहीं, इसकी ऑन रोड प्राइस देश के सभी राज्यों के शहरों में अलग-अलग होगी। कंपनी फिलहाल यह कार खरीदने वाले लोगों को 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस भी 25,000 का दिया जा रहा है। इस तरह कंपनी Hyundai Verna Car पर कुल 45,000 रुपये की छूट दे रही है।