DC vs GT: लाइव मैच में अंपायर ने गुजरात के साथ की बेईमानी, जानबूझकर वॉर्नर को नहीं दिया आउट, देखें वीडियो

आईपीएल का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और गत चैंपियन गुजरात टाइटल के बीच खेला गया, जिसमे गुजरात को 6 विकेट से जीत मिली है। इस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। 

DC vs GT

उसके बाद दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शा और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की, लेकिन इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया। फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डेविड वॉर्नर को आउट होने के बाद भी अंपायर उन्हें नॉट आउट करार दिया। अंपायर की इस हरकत को देखकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी गुस्से में नजर आए।

अंपायर ने वॉर्नर को नहीं दिया आउट

इस मुकाबले में जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई, उस दौरान गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी पहला ओवर फेंकने के लिएआए। उस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर थोड़े परेशान दिखाई दे रहे थे। इसके बाद तीसरी गेंद स्विंग हुई, जिसे वॉर्नर मिस कर बैठे थे और वह गेंद विकेट से टकरा गई। जैसे ही गेंद विकेट से टकराई पीछे स्टंप के ऊपर रखी हुई एक भी गिल्लियां नहीं गिरी। इस वजह से अंपायर ने वॉर्नर को नॉट आउट करार दिया।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1643276645460234246?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1643276645460234246%7Ctwgr%5Eb9146840d81487635b430e0268de77068e0661e8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fvideo%2Fumpire-foul-did-not-give-out-to-david-warner-then-saha-shami-got-angry-video-went-viral%2F

उस स्थिति को देखकर पीछे खड़े विकेटकीपर भी असमंजस में पड़ गए। वहीं डग आउट में बैठे कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरभ गांगुली ने भी इसका अलग ही रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।

दिल्ली की शुरुआत हुई बहुत खराब

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 162 रन बना पाई। उस दौरान डीसी के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ 8 रन बना पाए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर 32 गेंदों पर 37 रनों की धीमी पारी खेली। लेकिन बल्लेबाजी करने आए नए बल्लेबाज मिचेल मार्श 4 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उस मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल टीम अपने दो विकेट तो पावर प्ले के पहले ही खो दिए थे, जिस वजह से उनकी टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।