CNG कार खरीदने वालों की लगी लॉटरी, ये 4 कंपनियां दे रही बंपर छूट, अब शोरूम के सामने लगी लाइन

मारुति सुजुकी बलेनो जैसी बड़ी एवं दमदार सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। क्योंकि कई दिग्गज कंपनियां इन दिनों अपनी सीएनजी कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। उन कंपनियों ने सिमित समय के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है।

cng car discount offer

यदि आप भी किसी दमदार सीएनजी चार पहिया वाहन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आप बड़ी छूट का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल टोयोटा, मारुति सुजुकी और टाटा अपनी सीएनजी कार पर डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए आगे इस लेख में हम उन चार कंपनियों के बारे में जानते हैं जो सीएनजी कारों पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है।

1. Toyota Motor

टोयोटा मोटर अपने ग्राहकों को ग्लैंजा सीएनजी (Toyota Glanza CNG) कार पर बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। कंपनी इस महीने ग्लैंजा सीएनजी कार की खरीद पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्लैंजा पर चौथे और पांचवें साल के लिए कंपनी 11,000 रुपए तक का एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।

2. Maruti Suzuki

इन दिनों मारुति सुजुकी बलेनो की सीएनजी मॉडल पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। यदि आप उसे खरीदते हैं तो आपकी 37,000 रुपए तक की बचत हो सकती है। इसके साथ ही S-प्रेसो और सेलेरियो के सीएनजी मॉडल्स पर भी ग्राहकों को 50,000 रुपए तक का शानदार फायदा मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।

3. Tata Motors

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सीएनजी कारों पर शानदार ऑफर दे रही है। इस महीने टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस तथा 10,000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट का‌ लाभ भी उठा सकते है।

वहीं, टाटा टियागो सीएनजी की खरीद पर भी आप टोटल 50 हजार रुपए का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 5,000 रुपए का कैश छूट, 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

4. Hyundai Motors

हुंडई मोटर एक कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी है जो अपनी ग्रैंड i10 निओस और आरा सीएनजी पर 48,000 रुपए तक की शानदार छूट दे रही है। कंपनी आरा पर 20,000 रुपए तक की नकद छूट के साथ 10,000 रुपए का एक्सचेंज और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही रहा है। दूसरी ओर ग्रेंड i10 निओस पर 35,000 रुपए की नगद छूट 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।