Chinese Skin Care Tips: आज-कल की समय में बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से कम उम्र में ही स्किन का ग्लो खो सा जाता है। भला कौन नहीं चाहता अपनी उम्र से छोटा दिखना? किसे ग्लोइंग स्किन पसंद नहीं है, लेकिन आजकल के वातावरण के चलते लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आज हम आपको कुछ खास तरह की स्किन केयर टिप्स बताएंगे, जिसे चीन में अधिकतर लोग फॉलो करते हैं। इसीलिए तो चीन और साउथ कोरिया के लोगों को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल होता है। ये ट्रेडीशनल चाइनीस मेडिसिन है जिसे हम सभी को Use करना चाहिए–
पर्ल पाउडर का करें इस्तेमाल
चाइनीस वूमेन अपनी स्किन पर पर्ल पाउडर का इस्तेमाल करती हैं, ये स्किन को रिजुविनेट करता है और इससे उनकी स्किन बहुत ज्यादा ब्यूटीफुल नजर आती है। पर्ल पाउडर की मदद से आपको फेस मास्क बनाना है, जिसे आपको अपने फेस पर अप्लाई करना है। एक चम्मच पर्ल पाउडर में अंडे की जर्दी और शहद मिलाकर मिक्सचर तैयार करें और अपने फेस को क्लीन करने के बाद इस मिश्रण को अपने फेस पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद सामान्य पानी से अपने फेस को धो लें। इससे न केवल चेहरे की सूजन कम होगी, बल्कि चेहरे पर होने वाली जलन भी शांत होगी।
एक्यूप्रेशर और एक्यूपंचर का करें इस्तेमाल
चाइनीज वूमेन हमेशा अपनी उम्र से कम नजर आती हैं। अधिकतर चाइनीज वूमेन एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करती हैं। ये पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धतियां है, जो एक्टिव प्वाइंट को उत्तेजित करती हैं, जिसके कारण शरीर में एनर्जी फ्लो होता है और चेहरा चमकने लगता है। अगर आप अपनी स्किन को डी-टॉक्सिफाई करना चाहती हैं, तो आपके लिए ये थैरेपी बहुत कमाल की हो सकती है। इससे आपकी स्किन में नेचुरली ग्लो आएगा और स्किन में दाग धब्बों को भी कम करेगी ये थेरेपी।
ब्यूटी टूल्स को बनाएं अपना साथी
चाइनीज वूमेन की खूबसूरती के पीछे का राज है कि वो जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, वो स्किन में अब्जॉर्ब करने वाले होते हैं, ताकि उन्हें मैक्सिमम बेनिफिट मिल सके। इसीलिए वो जेड रोलर जैसे ब्यूटी टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और स्किन में गजब का निखार भी आता है।
ग्रीन टी का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं आपका चेहरा हमेशा चमकता रहे, तो आपको ग्रीन टी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। ग्रीन टी में एंटीऑक्साइडेंट्स अच्छी मात्रा पाएँ जातें हैं, जो आपकी बॉडी को डिटॉक्साइफाई करते हैं, जिससे हानिकारक तत्व बॉडी से बाहर निकालते हैं और चमक उठता है।