दिल्ली में इस जगह पर सबसे सस्ती मिलती है ड्राई फ्रूट्स, वहां जाने के बाद झोला भरकर खरीदारी करते हैं लोग

अमूमन ड्राई फ्रूट्स को सभी लोग पसंद करते हैं क्योंकि ये सेहत के साथ-साथ दिमाग को भी चुस्त दुरुस्त रखता है। हमारे यहां पर्व-त्यौहार में भी ड्राई फ्रूट्स का बहुतायत से प्रयोग किया जाता है। त्योहार के व्यंजन हों या भगवान का भोग, उसमें हम ड्राई फ्रूट्स का अवश्य उपयोग करते हैं। लेकिन ड्राइव फ्रूट्स खासतौर पर महंगे होते हैं। जिसके कारण सामान्य जन की सामर्थ्य से बाहर होते हैं।

Delhi's cheap dry fruits market
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो आपकी ड्राई फ्रूट्स की जरूरत भी पूरी होगी और आपकी जेब पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। क्योंकि हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्केट की जानकारी देने जा रहे हैं जहां ड्राई फ्रूट्स बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध होते हैं। दिल्ली की इस चर्चित भीड़भाड़ वाली जगह पर आपको सूखे मेवे थोक के भाव बहुत सस्ते दामों पर मिल जाएंगे।

उस बाजार में किस तरह के ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध होते हैं?

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के इस ड्राई फ्रूट्स बाजार में बहुत कम दाम पर आप किशमिश, बादाम, पिस्ता, अखरोट,काजू, अंजीर जैसे बहुत से सूखे मेवे ले सकते हैं। जानकारों की मानें तो देसी से लेकर विदेशी ड्राई फ्रूट्स आपको इस मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे। यहां पर अफगानिस्तान और अमेरिका से भी ड्राई फ्रूट्स मंगवा कर बेचे जाते हैं।

कहां मौजूद है यह दिल्ली की सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट?

आपके मन में यह जानने की उत्सुकता होगी कि आखिर दिल्ली की किस जगह स्थित है ड्राई फ्रूट की इतनी सस्ती मार्केट? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में खारी बावली एक ऐसी जगह है जहां यह सस्ती मार्केट है। यहां पर आपको हर तरह के सूखे मेवे बेहद सस्ते दामों में मिल जाएंगे जो की दूसरी मार्केट में आपकी पहुंच से बाहर होते हैं।

किस दिन, समय और कैसे पहुंचे इस ड्राई फूट्स मार्केट?

खारी बावली मार्केट सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुली रहती है। रविवार के दिन यहां बंदी रहती है। यहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा, वहां से कुछ ही दूरी पर खारी बावली मार्केट स्थित है। अतः आप चाहे तो रिक्शा लेकर अथवा पैदल ही वहां पहुंच सकते हैं।

इस मार्केट की विशेष बात यह है कि यहां पर आपको ड्राई फ्रूट्स के अलावा कई किस्म के मसाले व भिन्न-भिन्न जायके की चाय की पत्ती भी बहुत सस्ते वह थोक भाव में उपलब्ध हो जाएगी। इसीलिए इस मार्केट से लोग ड्राई फ्रूट्स के साथ ही अपने मनपसंद मसाले व चाय की पत्ती भी लेकर जाते हैं। तो आज ही खारी बावली के मार्केट जाइए और अपने पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स, मसाले और चाय पत्ती अपने घर ले आइए।

error: Alert: Content selection is disabled!!