Chanakya Niti: इन 3 तरह के लोग हमारी तरक्की में डालते हैं बाधा, आज ही बना लें दूरी, वरना कभी नहीं होंगे सफल

चाणक्य नीति जीवन के प्रति हमारा रवैया ही बदल देती है। चाणक्य की एक ऐसी नीति है जिसे हमें अपनाना चाहिए, क्योंकि यह नीति उन 3 लोगों तथा संगति के बारे में बताती है जिससे हम अगर दूर रहे तो जीवन में सफलता, सुख एवं शांति की प्राप्ति होगी। इस वजह से हर किसी को चाणक्य के द्वारा बताई गई को फॉलो करना चाहिए।

Chanakya Niti

हमारे आसपास बहुत सारे लोग होते हैं जिसकी सोच अलग-अलग होती है। उनमे से कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमेशा दूसरों का बुरा सोचते हैं, इसी वजह से आचार्य चाणक्य लोगों को सलाह देते हैं कि उन लोगों के साथ हमें कभी नहीं रचना चाहिए, जिसकी वजह से हमारी सफलता में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

1. मूर्ख लोगों से दूरी बनाना

चाणक्य का कहना है कि हमें हमेशा ऐसे रिश्तों से दूर रहना चाहिए जिसमें कोई व्यक्ति केवल अपने आप को ही सर्वोपरि मानता है यानी कि वह अपने आगे किसी को कुछ भी नहीं समझता है। ऐसे व्यक्ति को यदि कुछ समझाया जाए तो वह अपने ही धुन में गुनगुनाने लगता है तथा ऐसे में उस व्यक्ति के आगे किसी भी प्रकार की राय या मत देना व्यर्थ होगा।

इस वजह से आपका समय भी बर्बाद हो जाएगा। इसीलिए ऐसे मूर्ख लोगों से दूरी बनाना ही आपकी संगति के लिए अच्छा होगा, क्योंकि आप ऐसे लोगों से दूर रहकर अपने समय का बचाव कर पाएंगे। इसके अलावा उस समय को किसी अच्छे कार्य में लगा पाएंगे, जिससे आपको सफलता हासिल होगी।

2. इस तरह की महिलाओं से रहे दूर

चाणक्य नीति के मुताबिक जो महिला हमेशा धोखा देने, कड़वे बोल बोलने तथा बुरी आदतों की आदि होती है उनसे कभी भी किसी का कल्याण नहीं हो सकता है। ऐसी महिलाएं हमेशा घर में क्लेश पैदा करने तथा किसी की बात समझने की जगह केवल अपनी ही चलाने की बात करती है।

जब भी कोई ऐसी महिलाओं को समझाने जाता है तो वह अपनी गलती माने बिना दूसरों पर दोष डालने लगती है। इसलिए चाणक्य का कहना है कि इस तरह की महिलाओं से दूर रहना चाहिए। यदि ऐसी महिलाएं घर में आ जाए तो घर का सुख शांति चला जाता है, जिस वजह से छोटे सदस्यों पर बुरा असर पड़ता है।

3. केवल दुख का गुणगान करने वाले

चाणक्य नीति के मुताबिक ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए जो अपने दुख से कभी भी उबर नहीं पाते हैं या वह ऐसा करना ही नहीं चाहते हैं। दरअसल, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो केवल हमेशा दुखी ही रहना चाहते हैं और यदि आप उनको समझाएंगे तो इसके बावजूद वह आपकी बात को मोल नहीं देते हैं। वह दुखी ही रहना पसंद करते हैं, ऐसे में इस तरह के लोगों को समझाना आपके समय की बर्बादी का कारण बन सकता है जिस वजह से ऐसे लोगों से आपको हमेशा दूर रहना चाहिए।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें