Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन 6 गुणों वाली लड़की से भूलकर भी न करें शादी, वरना जिंदगी हो जाएगी तबाह

मनुष्य को अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है, लेकिन इसके अलावे भी उन्हें कई बातों को ध्यान में रखना होगा। क्योंकि एक गलती उनकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है। इसी वजह से आचार्य चाणक्य अपनी नीति में कई ऐसी बातों के बारे में बताया है जिसका पालन करने से मनुष्य का जीवन बेहतर हो सकता है।

Chanakya Niti

आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग मौजूद है जिसकी वैवाहिक जिंदगी अच्छी चल रही है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए आचार्य चाणक्य अपनी नीति में उन 6 गुणों वाली लड़की का जिक्र कर चुके हैं जिससे किसी भी पुरुष को शादी करनी चाहिए। तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

1. नीच कुल की लड़की से न करें शादी

आचार्य चाणक्य का कहना है कि किसी लड़की से शादी करने से पहले हमें उसके कुल का मालूम करना चाहिए। अगर वह लड़की किसी नीच कुल में पैदा हुई है तो उससे शादी नहीं करनी चाहिए, वरना आगे चलकर वो आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

2. जिस कन्या का संस्कार अच्छा न हो

आज के समय में अधिकतर लोग यही देखते हैं कि कन्या देखने में सुंदर है या नहीं, लेकिन इसके चक्कर में वो भूल जाते हैं कि उसका संस्कार कैसा है। अगर आप किसी ऐसी लड़की से शादी करते हैं जो संस्कार से नीच है तो वो आपके कुल और परिवार के लिए कष्टदायी साबित हो सकती है।

3. ऐसी कन्या परिवार की प्रतिष्ठा कर देगी कम

चाणक्य अपनी नीति में कहते हैं कि जो कन्या ऊंच कुल की है वो आपके परिवार की प्रतिष्ठा तथा मान सम्मान-बढ़ाएगी। लेकिन नीच कुल की कन्या आपके कुल के लिए खतरा साबित होगी। इस वजह से शादी करने से पहले यह अवश्य देखें कि आपकी और उसकी कुल बराबर है या नहीं।

4. ऊंच कुल की दुष्ट कन्या से न करें शादी

आज के समय में कुछ कन्या ऊंच कुल में पैदा होने के बाद भी दुष्ट होती है जिस पर अधिकतर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। अगर आपको ऐसी कन्या नजर आए तो उससे भूलकर भी शादी न करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो वो आपके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

5. जिस कन्या में अच्छी गुण न हो

शादी करने से पहले यह देखना आवश्यक होता है कि कन्या में अच्छी गुण है या नहीं। अगर कोई लड़की ऊंच कुल से है, लेकिन उसके अंदर कोई गुण नहीं है तो उससे शादी न करें। वहीं इसके विपरीत नीच कुल में जन्मी कन्या के पास अच्छे-अच्छे गुण है तो उससे शादी करने में कोई हानि नहीं है।

6. स्त्री के इन चीजों पर किसी का नहीं जाता ध्यान

आचार्य चाणक्य के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिला दोगुना अधिक भोजन करती है। इसके अलावा उनमे बुद्धि चार गुना, साहस छह गुना तथा कामवासना पुरुषों से आठ गुना अधिक होती है। चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं के इन चीजों पर किसी भी पुरुष का ध्यान नहीं जाता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें