चाणक्य नीति मनुष्य के जीवन के लिए उपयोगी साबित होती है तथा चाणक्य द्वारा कुछ ऐसी आदत तथा व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई है जिससे यह बात साबित होती है कि यदि आपके अंदर गंदी आदत एवं व्यवहार है तो आपके पास कभी भी पैसा नहीं टिकेगा। क्योंकि कुछ गलत आदतों की वजह से मां लक्ष्मी आपसे हमेशा नाराज हो जाती है।
आज हम चाणक्य की उन नीतियों के बारे में बात करने वाले हैं जिसमे बताया गया है कि किन-किन लोगों के हाथ में पैसा नहीं टिकता है। हमारे समाज में बहुत सारे लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है, क्योंकि उसके अंदर भी वो गंदी आदत हो सकती है जो आचार्य चाणक्य ने कही है।
इस व्यक्ति की जेब में कभी नहीं रुकेगा पैसा
चाणक्य नीति के मुताबिक जो व्यक्ति हमेशा गंदा रहता है, साफ सफाई नहीं करता, गंदे कपड़े पहनता है, एक से अधिक दिनों तक नहीं नहाता, दातों पर हमेशा गंद चिपका रहता है तथा ऐसा व्यक्ति जो व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति सचेत नहीं रहता है उससे हमेशा मां लक्ष्मी नाराज रहती है। क्योंकि मां लक्ष्मी हमेशा साफ एवं स्वच्छता के स्थान पर ही वास करती है, इसलिए ऐसे व्यक्ति की जेब में कभी भी पैसा नहीं रुकता है।
इस आदत से कभी नहीं हासिल होगा पैसा
चाणक्य नीति के मुताबिक जो व्यक्ति हमेशा खाने की तरफ ध्यान देता है अर्थात जो भुक्कड़ स्वभाव का होता है उसके पास कभी भी मां लक्ष्मी आना पसंद नहीं करती है और इसी तरह जो व्यक्ति सूर्य निकलने से पहले बिस्तर से नहीं उठता है उसके पास भी मां लक्ष्मी ज्यादा देर तक नहीं टिकती है। इसलिए अपनी इन आदतों को आज ही सुधार लें ताकि आपके पास धन की कभी भी कमी न हो।
ये काम करना कीजिए बंद
चाणक्य नीति के मुताबिक मां लक्ष्मी उन व्यक्तियों से सबसे ज्यादा नाराज हो जाती है जो व्यक्ति कड़ी मेहनत करने के बाद पैसा हासिल कर लेते हैं तथा पैसा हासिल होने पर घमंड का भाव अपने अंदर ले आते हैं। ऐसे में व्यक्ति अपने बुरे दिन भूल जाता है और वो गरीबों को बुरा समझने लगता है।
ऐसे व्यक्ति के पास मां लक्ष्मी कभी भी नहीं रुकना चाहती है और वह ऐसे व्यक्ति को करोड़पति से रोडपति बना देती है। इसलिए पैसा हासिल होने पर या कोई भी पद प्रतिष्ठा मिलने पर घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि मां लक्ष्मी सफलता पाने के बाद भी संयम एवं शांत स्वभाव से जीने वाले व्यक्ति के पास ही वास करना पसंद करती है।