मारुति पिछले कुछ महीनों में बहुत ज्यादा कार बेची है, क्योंकि उस दौरान उनकी तरफ से कई शानदार ऑफर दिए गए हैं। इस वजह से बहुत सारे लोगों ने उस मौके का फायदा उठाया है। जो लोग उस ऑफर के तहत कोई कार खरीदने में सफल नहीं रहे उनके पास भी अब बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि मारुति कम डाउन पेमेंट के साथ एक बेहतरीन कार खरीदने का मौका दे रही है।

आज हम Maruti Ciaz कार के बारे में बात करने जा रहे हैं। कंपनी यह कार उन लोगों को खरीदने का शानदार मौका दे रही है जो अधिक डाउन पेमेंट नहीं दे सकते हैं। Maruti Ciaz कार खरीदने के लिए कम से कम 1,09,610 रुपये होने चाहिए। इसकी सभी जानकारी आगे इस लेख में हमने बताया है तथा आपको Maruti Ciaz कार की इंजन, माइलेज और फीचर्स के बारे में भी जानने को मिलेगा।
Maruti Ciaz कार की इंजन, माइलेज और स्पीड
मारुति की इस कार में 1462 cc की इंजन दी गई है जिसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। यह एक फाइव सीटर कार है जिसमे पांच लोग आराम से सफर कर सकते हैं। इसकी माइलेज 21 km/l की है। इस कार से आप एक लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं। जो लोग अधिक स्पीड पर कार चलाना पसंद करते हैं उन के लिए भी Maruti Ciaz बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसमें 190 kmph की अधिकतम स्पीड दी गई है।
Maruti Ciaz कार की फीचर्स
जब भी कोई कार खरीदने के लिए जाता है तो उस दौरान वो उसकी फीचर्स के बारे में एक बार बात अवश्य करता है। Maruti Ciaz कार की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट्स, एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट स्टैंडर्ड, पार्किंग सेंसर और एयरबैग्स सहित अन्य कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं, सेफ्टी के मामले में भी यह कार बहुत बढ़िया है, क्योंकि ASEAN NCAP के द्वारा इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है।
मात्र 1,09,610 रुपये में कैसे खरीदें ये कार?
Maruti Ciaz कार की एक्स शोरूम कीमत 9.30 लाख से लेकर 12.29 लाख रुपये तक रखी गई है। अगर आप इस कार की बेस वेरिएंट खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस दिल्ली में 10,39,610 रुपये पड़ती है। इन दिनों कंपनी यह खरीदने वालों से सिर्फ 1,09,610 रुपये डाउन पेमेंट ले रही है, इस वजह से जिन लोगों के पास अधिक पैसा नहीं है वो भी यह कार खरीद सकता है।
अगर आप 1,09,610 रुपये डाउन पेमेंट के साथ Maruti Ciaz कार खरीदते हैं तो आपको बचे हुए 9,30,000 रुपये लोन मिल जाएगा। यदि वह लोन 5 वर्षों के लिए 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ मिलता हैं तो अगले 60 महीने तक आपको 19,759 रुपये EMI देना होगा। कंपनी यह विकल्प उन लोगों के लिए लाई है जो कार तो खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके पास अधिक पैसा नहीं होता है।