Bajaj Pulsar N150 Bike: भारत में युवाओं के बीच पल्सर बहुत ज्यादा पॉपुलर है। यह बाइक पावरफुल इंजन, फीचर्स और लुक के लिए जानी जाती है। इसी वजह से युवाओं द्वारा इसे खूब पसंद किया जाता है, लेकिन हर युवाओं के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वो बजाज पल्सर खरीद सके। लेकिन कंपनी चाहती है कि उनकी बाइक ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदें। इस वजह से कई बार ऑफर दिए जाते हैं।
बजाज ने पल्सर के पुराने मॉडल में कई बदलाव किए हैं तथा उसमे कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं जिस वजह से लोग उसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अब जो लोग Bajaj Pulsar N150 Bike खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि इसे खरीदने के लिए शुरुआत में सिर्फ 6772 रुपये देने होंगे।
Bajaj Pulsar N150 Bike
बजाज भारत की सबसे पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है जो कई तरह की बाइक लॉन्च कर चुकी है। बजाज की कई बाइक लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है जिसमे Bajaj Pulsar N150 भी शामिल है। इस बाइक को लेकर खासकर युवाओं के बीच बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। जो लोग एक बार में पूरा पैसा देकर Pulsar N150 नहीं खरीद सकते हैं उन के लिए कंपनी ने बेहतरीन ऑफर दे रही है।
Bajaj Pulsar N150 Bike की इंजन
बजाज पल्सर N150 बाइक में फोर-स्ट्रोक 149.68cc का इंजन दिया गया है जो सिंगल सिलेंडर का है। कंपनी ने इस बाइक की इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है। Pulsar N150 में लगी इंजन 4.3BHP पावर तथा 13.5NM का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।
Bajaj Pulsar N150 Bike की माइलेज
Bajaj Pulsar N150 बाइक तकरीबन 45 से 50 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक में एक लीटर पेट्रोल डालने के बाद कम से कम 45 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय किया जा सकता है। वहीं, कंपनी का दावा है कि Bajaj Pulsar N150 की वजन N160 की तुलना में 7 किलोग्राम कम है।
मात्र 6772 रुपये देकर कैसे खरीदें?
Bajaj Pulsar N150 Bike की एक्स शोरूम कीमत 1,18,434 रुपये है, लेकिन जिन लोगों के पास अधिक पैसे नहीं है वो फाइनेंस के माध्यम से इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें 6772 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा। अगर आप EMI के तहत यह बाइक खरीदते हैं तो तीन सालों के लिए 10 फीसदी ब्याज दर से लोन मिल जाएगा। फिर आपको हर महीने 4647 रुपये EMI भुगतान करने होंगे।