Business ideas: अभी से दिवाली तक आसानी से हो जाएगी 10 लाख तक की कमाई, लेकिन खरीदना होगा ये मशीन

Business ideas: दिवाली से बिल्कुल 1 महीने पहले पूरे देश में रिनोवेशन का काम बहुत ही जोर शोर से शुरू हो जाता है और दिवाली से 2-3 महीने पहले तक निर्माणाधीन फ्लैट्स, डुप्लेक्स, बंगले और मकान इत्यादि की फाइनल फर्निशिंग का काम भी शुरू हो जाता है। क्योंकि लोगों की प्लानिंग होती है दिवाली में अपने घरों में गृह प्रवेश करने की।

Business ideas

कुछ प्रोडक्ट्स के लिए यही सबसे बड़ा बिक्री का सीजन होता है। लकड़ी के दरवाजों पर खास किस्म की कारीगरी का काम वैसे तो हर साल चलता है परंतु यदि हम दिवाली के चार महीने पहले की बात करें तो लोगों के पास इतना काम आता है कि दिन रात लगातार काम करने के बाद भी आर्डर पूरा करना मुश्किल हो जाता है।

पहले ये कम हाथ से हुआ करता था जिसमें महीने महीने का समय लग जाता था लेकिन अब 3D वुड कार्विंग मशीन से कुछ ही घंटे में आप लकड़ी के दरवाजे पर किसी भी प्रकार का डिजाइन बना सकते हैं। यही कारण है कि लोग कस्टमाइज्ड विंडो और डोर पसंद करने लगे हैं।

3D वुड कार्विंग मशीन का मूल्य₹300000 से शुरू होकर 25 लाख रुपए तक जाता है। स्टार्टअप के लिए 5 लाख रुपए की मशीन खरीदना पर्याप्त होता है। कॉलेज की पढ़ाई के साथ अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए 3D वुड कार्विंगका स्टार्टअप शुरू करना एक बेहतरीन आईडिया हो सकता है।

वैसे तो उसमें बहुत काम मिलता है लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई का समय निकाल देने के बाद बचे हुए समय में 3D वुड कार्विंग का काम कर सकते हैं जिससे आपकी पढ़ाई और बाकी खर्च आसानी से पूरे हो सकेंगे साथ ही आपकी फैमिली को भी सपोर्ट मिल पाएगा। आज के आलेख में हम आपको इस लाभकारी और ट्रेंडी बिजनेस की जानकारी से अवगत कराएंगे।

महिलाएं भी कर सकती है ऑपरेट

हम हमेशा से जानते हैं कि महिलाएं बिजनेस और मशीन के काम से बचती हैं। लेकिन वहीं महिलाएं अपने घर के किचन में हर प्रकार की मशीन ऑपरेट कर लेती हैं। 3D वुड कार्विंग मशीन चलाना बहुत ही आसान है। एक हेल्पर जो मशीन पर दरवाजा खिड़की के लिए लकड़ी फिक्स करने का काम करेगा, आपको आपके कंप्यूटर पर बैठकर एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से मशीन को ऑर्डर देना होगा।

अब जो डिजाइन चाहेंगे वही लकड़ी पर ऑटोमेटेकली बनता चला जाएगा। यह मशीन फुली ऑटोमेटिक होती है। एक बार लकड़ी फिक्स कर देने के बाद आपको कोई भी दूसरा काम करने की जरूरत नहीं है। सेना या शासकीय सेवा निवृत्त कर्मचारी 3D वुड कार्विंग बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके लॉन्ग टर्म तक काफी अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। मशीन का मूल्य तो पहले ही सीजन में निकल जाएगा इसके बाद लंबे समय तक आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता रहेगा।

बहुत प्राइम लोकेशन की नहीं होती जरूरत

मशीन लगाने के लिए बाजार में प्राइम लोकेशन की कोई भी जरूरत नहीं होती। बस ऐसी लोकेशन होनी चाहिए जहां सामान लाने ले जाने वाले वाहन आसानी से आ जा सकें। यदि आप अपनी जमीन पर मशीन लगाते हैं तो आपका खर्चा बहुत कम हो जाएगा और आपकी कमाई दूसरों की तुलना में काफी अच्छी हो जाएगी।

सर्विस सेक्टर की तरह काम करने वाला बिजनेस

हम यह बात जान चुके हैं कि यह एक सर्विस सेक्टर है। आपको कोई भी प्रोडक्ट बनाकर नहीं देना है बल्कि ग्राहकों को अपनी मशीन सेवा उपलब्ध करानी है। इसके बदले में आपको आपकी सेवा का शुल्क मिलता रहेगा। सर्विस सेक्टर में हमेशा ही प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा होता है। यह जीरो मेंटेनेंस मशीन है, बस बिजली का खर्चा और ऑफिस एवं वर्कशॉप का किराया नियमित मासिक खर्च के तौर पर होता रहेगा। इसके बाद जो कुछ भी मिलता है वह आपका शुद्ध लाभ कहलाएगा।