Business Ideas: इस बिजनेस में सिर्फ 2 लाख रुपए करें निवेश, फिर हर महीने होगी 30 हजार की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

अगर इरादा बुलंद हो, इंसान के अंदर काम करने की इच्छा हो, चाहत हो कुछ कर दिखाने की तो कौन उसे रोक सकता है। अगर आपको भी पैसे कमाने है, तो हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने से कुछ नहीं होगा। कोई आपको मुफ्त में कुछ नहीं देने वाला है। दुसरो के यहा नौकरी करने में जो मेहनत आप करते हैं, अगर उसका आधा भी अपने लिए कर ले तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Business Ideas
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बस जरूरत है तो सही जगह दिमाग लगाने की और अपने पैसे इन्वेस्ट करने की। तो आज हम आपके लिए ऐसे ही एक बिजनेस का आईडिया लेकर आए हैं जो आप आसानी से कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह एक ऐसा बिजनेस हैं जो आज कल काफी डिमांड में है।

शुरू करें ये बिजनेस

हम जिस बिजनेस आईडिया की बात कर रहे हैं वह है CC TV  कैमरे का बिजनेस। जी हां, शॉपिंग मॉल में,  पुलिस स्टेशन में, हॉस्पिटल में, किसी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में, डिफेंस एरिया में और यहा तक की पब्लिक एरिया में भी आपने देखा होगा, लिखा होता है कि आप CC TV कैमरे की निगरानी में है या फिर you are under cctv surveillance.

ऐसा सिक्योरिटी परपज के लिए किया जाता है ताकि कोई भी इल्लीगल काम और चोरी की निगरानी, जरूरत पड़ने पर लोगों की पहचान और लोगों पर नजर रखने का काम किया जा सके। आज कल ये बहुत ही कॉमन डिवाइस हो चुका है, जिसे पर्सनल और कमर्शियल कामों में यूज किया जा रहा है।

बड़ी बड़ी दुकानें, शोरूम, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, मंदिर और घरों में भी आपको cctv दिख जाएंगे। cctv लगवाने का ट्रेंड बड़े शहरों से लेकर अब छोटे शहरों में भी बढ़ रहा है। इसलिए यह एक ऐसा सेगमेंट है जहा बिजनेस का बड़ा स्कोप हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे आप केवल 1,00,000 से 2,00,000 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं।

शर्त बस इतनी सी है कि आपकी मार्केटिंग अच्छी होनी चाहिए। अगर आपका बिजनेस अच्छा चल जाए तो आप महीने में कई लाख भी कमा सकते हैं, क्योंकि आज कल ये सभी के लिए जरूरी होता जा रहा है। बाहरी ही नही बल्कि आंतरिक यानी के घर की अंदरूनी सुरक्षा के लिए भी यह बहुत जरूरी है।

error: Alert: Content selection is disabled!!