Business Ideas 2023: अब महिलाएं घर बैठे कर सकती है बिजनेस, निवेश का दोगुना होगा फायदा, जानें कैसे?

Business Ideas 2023: आज कल पुरूष हो या महिला हर कोई मेहनत कर पैसा कमाना जानता है। समय के सात-साथ रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं और अब पुरूषों के सात महिलाएं भी घर खर्च में अहम योगदान देती हैं। पढ़ी-लिखी औरतों के साथ-साथ घरों में रहने वाली गृहिणियां भी अब रोजगार कर रूपये कमाने में माहिर हो गयी हैं।

Business Ideas
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

गृहिणियां अपने घर के काम-काज से समय निकाल कर अब पार्ट टाइम नौकरी करने लगी हैं, जिससे वे अच्छी-खासी कमाई कर लेती हैं। ऐसी कई गृहिणियां हैं, जो घर बैठे कोई काम कर पैसे कमाना चाहती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं आइडिया के अभाव में ये तय नहीं कर पाती कि आखिर वे क्या काम कर सकती हैं। आपके इसी सवाल का जवाब लेकर हमने ये लेख लिखा है।

कस्टमाइज्ट जेवैलरी का बिजनेस

महिलाओं को ज्वैलरी का काफी शौक होता है, चाहे उसे खरीदना हो या बनाना। महिलाएं अक्सर ज्वैलरी बनाने के काम में माहिर होती हैं। आज कल कस्टमाइज्ड ज्वैलरी का चलन काफी तेज हुआ है। ज्यादातर टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी बड़-बड़ी अभिनेत्रियों को कस्टमाइज्ड ज्वैलरी पहने देखा गया है, जिस वजह से इनकी मांग बढ़ी है।

कम निवेश में बेहतर काम

कस्टमाइज्ड ज्वैलरी बनाने के लिये ज्यादा महंगे मान की जरूरत नहीं होती। इन्हें बनाने के लिये कांच या फिर प्लास्टिक के मोती, लेदर, रंगीन पंख/क्रिस्टल/लकड़ी, मोम/रोल, मिट्टी/धातु मिट्टी/बहुलक मिट्टी, फ्यूज्ड ग्लास या रेशम के धागे जैसी वस्तुओं की जरूरत होती है, जो बाजार में 8-10 हजार के बीच आसानी से मिल जायेंगे।

इनकम होगी ज्यादा

हालांकि, इन सामानों से जब आप कस्टमाइज्ड ज्वैलरी जैसे नेकलेस, रिंग, इयररिंग, नोज़ रिंग या ब्रेसलेट जैसी चीजें बनायेंगी, तो इनकी आपको अच्छी खासी कीमत मिल जायेगी। एक नेकलेस, इयररिंग और रिंग का सेट आराम से 500 से ज्यादा में बिकता है। ऐसे में अगर आप दिन के 3-4 सेट बनाती हैं, तो आप आराम से महीने के 50-60 हजार रूपये कमा सकती हैं।

ऑनलाइन करें प्रचार

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है। व्हाट्सएस, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म पर आप हर किसी से संपर्क कर सकती हैं। ऐसे में आप अपने हैंडमेड ज्वैलरी की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर कर उन्हें बेच सकती हैं। इसके लिये आपको कोई दुकान लगाने की भी जरूरत नहीं हैं। आप घर बैठे ही अपना बिजनेस चला सकती हैं।      

error: Alert: Content selection is disabled!!