Business Idea: मात्र 2 लाख रुपये से अमूल के साथ शुरू करें बिजनेस, फिर हर महीने होगी अच्छी कमाई

Business Idea: यदि आप अपनी नौकरी छोड़कर किसी बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, आज के समय में खाने पीने की चीजों की खूब बिक्री होती है ऐसे में यदि आप किसी ब्रांड के साथ जुड़ जाए तो यह आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

Business Idea

अमूल अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको स्‍टोर खोलने की आजादी देता है। पूरा प्रोसेस होने के बाद अमूल की तरफ से आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराया जाता है। आप ज‍ितनी ब‍िक्री करेंगे, उसका कमीशन आपको मिलेगा। इसके ल‍िए आपको ज्‍यादन‍िवेश करने की भी जरूरत नहीं है। आज के आलेख में हम आपको अमूल के साथ बिजनेस करने के तरीके व लाभ की जानकारी देंगे।

अमूल आउटलेट और आइसक्रीम पार्लर के नियम

यदि आप भी अमूल के साथ जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अमूल की तरफ से दो प्रकार की फ्रेंचाइजी दी जाती है। पहली फ्रेंचाइजी के तहत अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क आते हैं। दूसरी में आपको अमूल आइसक्रीम पार्लर का काम दिया जाता है। दोनों के लिए इन्वेस्टमेंट अमाउंट और दुकान का साइज़ अलग-अलग होता है। अमूल आउटलेट के लिए 150 वर्ग फीट स्पेस और आइसक्रीम पार्लर के लिए 300 वर्ग फीट की जगह होना आवश्यक है।

दो लाख के खर्च में क्‍या म‍िलेगा?

यदि आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसको पाने के लिए आपको ₹200000 निवेश करने होंगे। इसमें से 25000 ब्रांड सिक्योरिटी, एक लाख रुपये रेनोवेशन का खर्च और इक्‍युपमेंट के ल‍िए 70,000 रुपये की राश‍ि देनी होगी। इन तीनों ही आउटलेट के ल‍िए दुकान का साइज 100 से 150 स्‍कवायर फीट होना चाह‍िए।

अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर पर होने वाला खर्च

यदि आप अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ₹600000 होने चाहिए। इसमें 50,000 रुपये स‍िक्‍योर‍िटी डिपॉजिट, 4 लाख का रेनोवेशन खर्च और डेढ़ लाख रुपये मशीनरी के ल‍िए देने होते हैं। अमूल के ब्रांड नाम का प्रयोग करके आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी खासी बिक्री कर सकते हैं और बिक्री जितनी अच्छी होती है उतना ही कमीशन दिया जाता है।

कमीशन प्रोडक्ट के हिसाब से अलग-अलग होता है। मिल्क प्रोडक्ट और आइसक्रीम पर 2.5 प्रतिशत से लेकर 16% तक का कमीशन दिया जाता है। विभिन्न प्रकार के कमीशन और नियम व शर्तों के बारे में जानने के लिए आप अमूल से संपर्क कर सकते हैं व उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।