Business Idea: मात्र 2000 रुपये खर्च करके लगा लें ये पौधा, 40 साल तक हर वर्ष होगी 5 लाख से ज्यादा की कमाई

Business Idea: भारत के किसान के किसानों की आमदनी बहुत कम होती है, जिस वजह से बहुत सारे लोग खेती करना छोड़ चुके हैं। लेकिन आज के समय में किसान स्मार्ट तरीक से अच्छी कमाई कर सकता है, इसी वजह से आज हम एक ऐसे तरीके के बारे में बात करने जा रहे हैं जिससे कोई भी किसान मात्र 2000 रुपए खर्च करके 40 साल तक हर वर्ष 5 लाख रुपए कमा सकता है।

Bonsai Plant

आज हम एक पौधे की खेती के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति मोटी कमाई कर सकता है, लेकिन उस के लिए 40 सालों का इतंजार करना होगा। आज हम जिस पौधे की बात कर रहे हैं उसका नाम बोनसाई प्लांट है, जिसकी खेती करने में सरकार भी आपकी मदद करेगी। तो चलिए अब हम उसके बारे में आगे बताते हैं।

आज हम आपको आगे इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि बोनसाई प्लांट की खेती कैसे की जाती है और इसमें कितनी लागत आती है। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि सरकार इसमें आपकी कैसे मदद करेगी? तो इस तरह के महत्वपूर्ण सवालों का जवाब जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़िए।

बोनसाई प्लांट की कीमत क्या है?

बोनसाई प्लांट की बात करें तो इसे बहुत ही लकी माना जाता है। इसलिए लोग इसे ऑफिस, घर इत्यादि स्थानों पर सजावट के तौर पर भी रखते हैं। लकी होने के साथ-साथ सजावट के तौर पर काम आने की वजह से ही लोग बोनसाई प्लांट को काफी पसंद करते हैं। जिस वजह से मार्केट में भी इसकी काफी डिमांड है। बता दें कि बोनसाई प्लांट की कीमत बाजार में 200 से लेकर 2500 रुपए तक है।

इस तरह शुरू करें खेती

आपको बता दें कि बोनसाई प्लांट की खेती आप बहुत कम पैसों के साथ शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसकी खेती में आपको थोड़ा समय जरूर लगेगा, यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह प्लांट रोपने के बाद 2 से लेकर 5 साल में तैयार होता है। अगर आप इसकी खेती नहीं करना चाहते तो आप इसका व्यवसाय दूसरे तरीके से भी कर सकते हैं। आप नर्सरी से बोनसाई प्लांट को खरीद कर बाजार में इसे 20 से 30 गुना ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं।

बोनसाई प्लांट की खेती कैसे करें?

बोनसाई प्लांट को लगाने के लिए कुछ ज्यादा व्यवस्था करने की जरूरत नहीं होती है। बोनसाई प्लांट को उगाने के लिए मात्र आपको साफ पानी, रेतीली मिट्टी, गमले व कांच के पॉट, जमीन या छत, 100 से 150 वर्ग फुट, साफ कंकड़ या कांच की गोलियां, पतला तार, पौधे पर पानी छिड़कने के लिए स्प्रे बॉटल, शेड बनाने के लिए जाली आदि की जरूरत पड़ेगी। बोनसाई प्लांट की खेती छोटे स्तर पर करने के लिए 2000 रुपए तक का खर्चा आएगा। वहीं अगर आप इसकी खेती बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20000 रुपए का खर्चा पड़ेगा।

सरकार देती है बोनसाई प्लांट की खेती करने के लिए पैसा

अगर आप बोनसाई प्लांट की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको साल में  240 रुपये प्रति प्लांट का खर्चा आएगा। जिनमें से 120 रुपये प्रति प्लांट सरकारी सहायता मिल जाती है। नार्थ ईस्ट के आलावा अगर आप किसी अन्य क्षेत्रों में इसकी खेती करते हैं तो सरकार की तरफ से 50 फीसदी की मदद की जाएगी। जिसमें 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी।

यहां से आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आपको बता दें कि नार्थ ईस्ट में इसकी खेती करने पर सरकार 60 फीसदी मदद करती है, जिसमें 90 फीसदी केंद्र और 10 फीसदी राज्य सरकार देती है। अगर आपको बोनसाई प्लांट की खेती के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप अपने जिले के नोडल अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।

बोनसाई प्लांट से कितना होगा प्रॉफिट?

आप एक हेक्टेयर खेत में 1500 से लेकर 2500 बोनसाई प्लांट के पौधे लगा सकते हैं। इसे लगाते समय पौधे के बीच उचित दूरी रखें। इन बची हुई गैप में आप दूसरी खेती भी आराम से कर सकते हैं। जब यह पौधा तीन से चार साल बाद तैयार हो जाता है तो आप इससे तीन से चार लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं। बता दें कि बोनसाई प्लांट को बार-बार लगाने की जरूरत नहीं है। यह बास की तरह अपने आप बार-बार उगता रहता है। बोनसाई की दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि ये 40 सालो तक चलता रहता है, इस वजह से एक बार लगाने के बाद आपको 40 वर्षों तक कुछ करने की जरुरत नहीं करना पड़ेगी और इनकम आती रहेगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें