Business Idea: सिर्फ 5 लाख रुपये का करें निवेश, फिर हर महीने होगी 2 लाख रुपये की कमाई, लोगों के बीच खूब है इसकी मांग

कार एक्सेसरीज बिजनेस एक सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है। इस बिज़नेस में अगर आप एक बार ₹2,00,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आप जीवन भर हर महीने 50,000 से लेकर ₹2,00,000 तक कमा सकते हैं। यह कैसे होगा, क्या-क्या करना चाहिए, आइए जानते हैं इसके बारे में।

Business Idea

यह एक ऐसा बिज़नेस हैं, जिसमें आप एक बार इन्वेस्ट करते हैं तो लाइफटाइम तक अर्निंग कर सकते हैं। बस आपकी शॉप ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर ज्यादा कस्टमर्स आते हो। इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको तीन चीज़ो की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। एक माल बेचना, दूसरा कस्टमर को कन्विंस करना और तीसरा जो सबसे ज्यादा जरूरी हैं वो हैं फिटिंग। अगर अपने सामान बेच दिया पर आप उसको गाड़ी में लगाकर नही दे सकते तो क्या फायदा।

आजकल दिन प्रतिदिन नई गाड़ियां आ रही हैं। और हर कोई नई गाड़ी लेना चाहता हैं। और जब भी कोई नई गाड़ी लेता हैं तो उसमे एक्सेसरीज लगती ही हैं। हर कोई अपनी गाड़ी को सुंदर से सजाना चाहता हैं। नई गाड़ी ख़रीदने के बाद व्यक्ति को अपनी गाड़ी के लिए एक्सेसरीज खरीदनी ही पड़ती हैं।

इसके अलावा पुरानी गाड़ियों को भी एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती ही हैं। कभी किसी के सीट कवर्स फट गए हैं तो कभी स्पीकर खराब हो गया हैं, किसी का डेक खराब हो गया वगैरह वगैरह। इस बिज़नेस में बहुत ही अच्छा प्रॉफिट होता है। बस इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती हैं।

सबसे पहले तो इस शॉप को ऐसी जगह खोलिये जहा कोई फोर व्हीलर एजेंसी हो, क्योंकि जैसे ही कोई कस्टमर गाड़ी खरीदेगा तो वो आपकी शॉप के पास ही रुक जयगा एक्सेसरीज के लिए। इसका एक और प्लस पॉइंट ये है कि शुरू में जब वो आपके पास अपनी गाड़ी का काम करवाएगा तो वो आखिर तक आपके ही पास आएगा।

अगर फोर व्हीलर एजेंसी के पास आपको जगह न मिले तो आप फोर व्हीलर वर्कशॉप के पास भी अपनी शॉप खोल सकते हैं। वैसे तो हर बिज़नेस में रिस्क तो होता ही हैं पर इसमे रिस्क न के बराबर हैं। इसमे आपको लॉस होने की गुंजाइश बहुत कम होती हैं। क्योंकि इसमें मुनाफा ज्यादा रहता हैं। कोशिश करें कि आपकी शॉप में नए लुक की एक्सेसरीज हो। आप कस्टमर की डिमांड पूरी कर सके।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें