Business Idea: घर में पड़ी पुरानी बाइक से कमाए हर महीने 30-40 हजार रुपया, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया

Business Idea: कई बार आपका भी अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करने का मन करता होगा, लेकिन रूपये या साधनों की कमी की वजह से ये संभव नहीं हो पाता। आज की इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा कमाल का बिजनेस आइडिया देने वाले हैं, जिसके जरिये आप बिना इनवेस्टमेंट के ही प्रॉफिट कमा सकते हैं। ये काम करने के लिये सिर्फ आपको अपनी बाइक की जरूरत है। आइये जानते हैं कैसे….

Business Idea

ये तो आपको पता ही होगा कि महानरों और बड़े बड़े शहरों में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिये आज कल ज्यादातर ऑनलाइन कैब्स बुक करना प्रीफर करते हैं। ये कुछ कंपनियां होती हैं, जो अपनी कार या बाइक्स पैसेंजर्स के लिये उनकी बतायी जगह से उन्हें पिक करती है और डेस्टिनेशन पर छोड़ती है। इसके लिये पैसेंजर्स कंपनी के बताये अनुसार भुगतान करती है, तो सोचिये जरा आपके पास भी तो बाइक है।

तो क्यों ना आप अपनी बाइक से ये काम कर महीने के हजारों रूपये कमाये। हालांकि, हम आपको खुद ड्राइवर बन कर बाइक चलाने को नहीं कह रहे हैं, बल्कि आप अपनी बाइक को इन टैक्सी कंपनियों के साथ जोड़ सकते हैं, जिससे कि आपकी अच्छी खासी इनकम हो जायेगी। जब भी कोई आदमी अकेला होता है, तो वो बड़ी सी कार के बजाय एक बाइक ही बुक करना बेहतर समझता है। ऐसे में आप इस पर विचार कर सकते हैं।

अगर आप ओला के साथ अपनी बाइक अटैच करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉले करना होगा….

  • partners.olacabs.com पर जाएं।
  • अब लॉग इन करें।
  • अपने पेज को नीचे स्लाइड करें और वहां आपको Auto and Bike के साथ Add with us विकल्प मिलेंगे।
  • यहां बाइक का चयन करें और फिर अपना मोबाइल नंबर और क्षेत्र भरें।
  • इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद ओला आपसे 3 दिन के अंदर संपर्क करेगा।

हम आपको बता दें कि ओला ने अभी इस के लिए कोई डायरेक्ट लिंक की सुविधा नहीं दी है, इस वजह से वर्तमान में आपको सभी डिटेल्स सबमिट करना होगा। जब आपका रजिस्ट्रेसन पूर्ण हो जाएगा, फिर कंपनी की तरफ से आपको संपर्क किया जाएगा। यदि आपकी लोकेशन अच्छी है तो फिर आप इसकी मदद से अच्छी इनकम कर सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें