दिल्ली के इन 5 बाजारों में सस्ते दामों पर मिलते हैं ब्रांडेड जूते-चप्पल, कीमत जानकर हैरान रह जाते हैं ग्राहक

देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं, जो शॉपिंग के लिये बेस्ट मानी जाती हैं। इन बाजारों में कमाल के फुटवेयर्स से लेकर कपड़े और अन्य चीजें भी काफी कम कीमत पर लोगों को मिल जाती हैं। यहां तक कि ब्रांडेड जूते-चप्पल भी यहां कम दामों में मिल जाते हैं। इनमें एडीडास, नाइक, पूमा और रीबॉक जैसे ब्रांड्स के जूते चप्पल भी शामिल होते हैं।

Delhi Footwear Market
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ऐसे में अगर आप दिल्ली के हैं और इन जगहों के बारे में नहीं जानते या फिर दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारा ये लेख आपके काफी काम आने वाला है, जिसमें हम आपको दिल्ली के इन फेमस मार्केट्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

1. फैक्ट्री आउटलेट – महिलापुर

दिल्ली के सेक्टर 19 नोएडा में मौजूद इस बाजार में वुडलैंड और नाइक जैसे ब्रांड्स के महंगे जुते चप्पल आपको काफी कीफायती दामों पर मिल जायेंगे। हो सकता है यहां आपको साइज और रेंज के हिसाब से वैराइटीज ना मिलें, लेकिन आप एक बार यहां जरूर जा सकते हैं। ये बाजार गुड़गांव के सेक्टर 14, महिलापुर और दिल्ली के सरिता विहार में भी लगता है। महिलापुर में आपको कई दुकानें मिल जायेंगी और यहां ब्रांड्स की वैराइटीज भी अनेकों हैं।

2. चप्पल वाली गली – सदर बाजार

दिल्ली का सदर बाजार एशिया के सबसे बड़े बाजारों की सूची में आता है। यहां सिर्फ जूते चप्पलों के लिए गलियों में कआ छोटे छोटे बाजार हैं, जहां विभिन्न पॉपुलर ब्रांड्स के फुटवेयर्स आपको कम कीमतों पर मिल जाएंगे। इनमें से चप्पल वाली गली सबसे ज्यादा फेमस है, क्योंकि यहां कई ऐसे जुते चप्पल आपको मिलेंगे, जो दूसरी जगह शायद ही मिल पाएं।

3. कमला नगर मार्केट

पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित ये बाजार भी कम कीमतों में महंगे ब्रांडेड जूते-चप्पलों के लिए जाना जाता है। यहीं जूते चप्पलों के अलावा चमड़े के कीमती सामान और बैग्स भी मिलते हैं।

4. टैंक रोड – करोल बाग

करोल बाग दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है, जिसके बारे में हर किसी ने सुना होगा। यहां लड़के और लड़कियों दोनों के लिये जूते चप्पल काफी कम दामों में मिल जाते हैं।

5. मीना बाजार

दया गंज और लाल किले के बीच मौजूद ये बाजार रविवार को लगता है, जहां विशेष तौर पर जूते-चप्पल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी जाती है। अगर आप भी सस्ते दामों में जूते या चप्पल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मीना बाजार अवश्य जाइए।

error: Alert: Content selection is disabled!!