बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023: Bihar Chhatravas Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण

बिहार छात्रावास अनुदान योजना या बिहार मुफ्त छात्रावास योजना दोनों एक ही है। इस स्कीम को लोग दो अलग-अलग नामों से जानते हैं। Bihar Chhatravas Anudan Yojana राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है, जिसका लाभ बिहार के उन स्टूडेंट्स को दिया जता है जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। इस तरह की स्कीम की वजह से राज्य के वो भी बच्चे पढ़ाई कर पाएंगे, जिसके परिवार की आर्थिक बहुत ज्यादा दयनीय है।

Bihar Chhatravas Anudan Yojana

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023 का लाभ राज्य के बहुत सारे छात्र ले रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी है जो इस स्कीम का लाभ लेने के हकदार है फिर भी उन्हें Bihar Chhatravas Anudan Yojana का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें इसके बारे में कुछ मालूम ही नहीं है। अगर आप भी उन विद्यार्थियों में से एक है जिन्हें बिहार मुफ्त छात्रावास योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो यह लेख आप के लिए है। क्योंकि आगे इस आर्टिकल में हमने इसके बारे में सारी जानकारी दी है।

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023 क्या है?

इस स्कीम को बिहार मुफ्त छात्रावास योजना के नाम से भी जाना जाता है, इसे राज्य के पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया है। Bihar Chhatravas Anudan Yojana की मदद से राज्य के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त में छात्रावास की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा भी उन्हें कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है, जिसके बारे में आगे इस लेख में बताया है। इस वजह से यह आर्टिकल पूरा पढ़िए।

Bihar Chhatravas Anudan Yojana Summary

योजना का नामबिहार छात्रावास अनुदान योजना
राज्यबिहार
विभागपिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा
लाभ किसे मिलेगाअनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के स्टूडेंट्स को
साल2023
उद्देश्य क्या हैफ्री छात्रावास प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन माध्यम
ऑफिसियल वेबसाइटEkalyan.bih.nic.in

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023 का उद्देश्य क्या है?

बिहार मुफ्त छात्रावास योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए बिल्कुल मुफ्त में छात्रावास उपलब्द्ध करवाना है। Bihar Chhatravas Anudan Yojana के तहत स्टूडेंट्स को मुफ्त छात्रावास के साथ-साथ 15 किलो खदान तथा 1000 रुपये हर महीने दिए जाते हैं। इस वजह से पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है तथा उनके परिवार के आर्थिक स्थिति पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है।

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023 के कुछ लाभ

हर सरकारी योजना की तरह बिहार मुफ्त छात्रावास योजना के भी कुछ लाभ है। अगर आप भी इसका लाभ लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको Bihar Chhatravas Anudan Yojana के लाभ के साथ-साथ इसकी विशेषताओं के बारे में भी जान लेना चाहिए। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है :-

  • इस योजना का संचालना बिहार के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से किया जा रहा है।
  • इस वजह से इसका लाभ भी बिहार के सिर्फ पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दिया जाता है।
  • इस स्कीम के माध्यम से छात्रों को हर महीने 1000 रुपये छात्रवृत्ति भी दी जाती है।
  • इसके अलावा उन्हें हर महीने 15 किलोग्राम खादान भी दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार के पात्र छात्रों को अपने-अपने जिले में मौजूद 100 सीटों वालें जननायक कर्पूरी ठाकुर तथा कल्याण छात्रावास के लिए आवेदन करना होगा।
  • इस स्कीम के माध्यम से सभी छात्रों को उसके अपने जिले में ही लाभ मिलेगा। वो चाहकर भी दूसरे जिले में इसका लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • जो भी छात्र इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस स्कीम की वजह से बिहार के पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र आगे बढ़ पाएंगे।
  • इस योजना की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के परिवार पर आर्थिक स्थिति का कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा।

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023 की पात्रत

अब एक सवाल आपके मन में अवश्य चल रहा होगा कि बिहार मुफ्त छात्रावास योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की तरफ से क्या-क्या पात्रता तय की गई है। इसके बारे में हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले लाभ लेने वाले छात्र बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • लाभ लेने वाला छात्र पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ कम से कम 11वीं कक्षा में अध्यन करने वाले छात्रों को मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने वाला छात्र सिर्फ अपने जिले में आवेदन कर सकता है।

मुफ्त छात्रावास योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

Bihar Chhatravas Anudan Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। जब आप इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदन करेंगे, तो उस दौरान आपसे कई डाक्यूमेंट्स मांगा जाएगा। इस वजह से आपको पहले ही इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। नीचे हमने उन सभी दस्तावेजों के बारे में बताया है जिसकी जरुरत आपको आवेदन के दौरान पड़ने वाली है तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं :-

  • लाभार्थी के पास सबसे पहले आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • उसके बाद उनके पास शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • लाभ लेने वाले छात्र के पास जाति प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • उसके बाद उनके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा छात्रावास में रैगिंग न करने का शपथ पत्र भी होना चाहिए।
  • उसके बाद उनके पास बैंक खाता विवरण होना आवश्यक है।
  • इन सबके बाद अंत में उन्हें पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।

बिहार छात्रावास अनुदान योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

अब एक सवाल आता है कि Bihar Chhatravas Anudan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें? बहुत सारे लोग इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोच रहे होंगे, तो मैं आपको बता दूं कि इस स्कीम के लिए सिर्फ ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखी गई है। इसका पूरा प्रोसेस हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले आप यह मालूम कीजिए कि आपके जिले के छात्रावास में सीट खाली है या नहीं।
  • अगर सीट खाली है तब आपको पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण ऑफिस जाना पड़ेगा।
  • वहां पर जाकर आपको छात्रावास अधीक्षक से संपर्क करना होगा।
  • उसके बाद आपको उनसे आवेदन के बारे में जानकारी लेनी होगी।
  • फिर वो आपको आवेदन की सभी प्रक्रिया के बारे में बता देंगे।
  • उसके बाद आप ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें