भारत में पहली बार थोक के भाव में मिल रहा है 8GB रैम वाला फोन, सस्ता देखकर लोगों ने शुरू की बुकिंग, आप भी जल्द खरीदें

जब भी स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है, तो हम काफी सर्च करते हैं और एक बेहतरीन फीचर्स और बजट में आने वाली कीमत का फोन चूज़ करते हैं। हालांकि, कई बार अच्छे फीचर्स वाला फोन काफी महंगे दामों में मिलता है, जिस वजह से हम अपनी पसंद का स्मार्टफोन नहीं खरदी पाते हैं, लेकिन ऑनलाइन मार्केटप्लेसेज़ पर इन स्मार्टफोन पर काफी आकर्षक छूट और ऑफर्स मिलते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Infinix Zero 5G 2023 and Infinix Zero 5G 2023 Turbo

हाल ही में Infinix Zero 5G 2023 सीरीज़ बाजारों में बिक्री के लिये उपलब्ध करवाया गया है, जिसे ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फोन की शुरूआती कीमत 16,499 रुपये रखी गयी। इन फोन पर स्पेशल ऑफर है कि आप इसे नो-कोस्ट EMI पर खरीद सकते हैं और साथ ही एक्सचेंज ऑफर पर आपको 2,000 रुपये तक की छूट मिलने वाली है। फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरू होते ही कई ग्राहकों ने ओर्डर दे भी दिये हैं।

Infinix Zero 5G

128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम वाले  Infinix Zero 5G 2023 की कीमत 24,999 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इस पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। मार्केटप्लेस पर इसकी कीमत आज 20 प्रतिशत की छूट के साथ सिर्फ 19,999 रूपये है, जबकि एक्सचेंज ऑफर पर अगर आप इस फोन को लेना चाहें, तो आपको 19,300 रूपये तक की छूट मिल रही है, यानी कि आप इस फोन को महज 699 रूपये में खरीद सकते हैं।

बात करें, Infinix Zero 5G के फीचर्स की, तो इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा. जा सकता है। फोन में 17.22 सेमी (6.78 इंच) फुल एचडी+डिस्प्ले है। फोन में 48 एमपी + 13 एमपी पोर्ट्रेट लेंस + 2 एमपी बोकेह लेंस और 16MP फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच ली-आयन पॉलिमर बैटरी है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें हॉरिजन ब्लू, कटस्मिक ब्लैक और स्काईलाइट ऑरेंज शामिल है।

Infinix Zero 5G TURBO

Infinix Zero 5G 2023 TURBO (Coral Orange, 256 GB)  (8 GB RAM) की कीमत भी 24,999 है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये भी 20 प्रतिशत की छूट के साथ सिर्फ 19,999 रूपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर पर अगर आप इस फोन को लेना चाहें, तो आपको 18,500 रूपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा कुछ स्पेशल मॉडल्स से एक्सचेंज करने पर 2000 रूपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन दो कलर वैरिएंट में आता है – कोरल ऑरेंज और पर्ली व्हाइट।

Infinix ZERO 5G 2023 TURBO में डायमेंशन 1080 में ऑक्टा-कोर सीपीयू में दो आर्म कॉर्टेक्स-ए78 प्रोसेसर हैं, जो उत्कृष्ट दक्षता, त्वरित ऐप प्रतिक्रिया और खेलों में उच्च फ्रेम दर के लिए 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक चलते हैं। फोन 5000 mAh की बैटरी और 33 W क्विक चार्ज के साथ आता है। कैमरा की बात करें, तो इसमें 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है।