इन 5 आदतों की वजह से दोस्ती और करीबियों से रिश्ता हो सकता है खराब, कहीं आप भी तो नहीं कर रहें हैं ये गलती

दोस्ती का रिश्ता काफी गहरा होता है। कहते हैं कि इंसान जो बातें अपने माता-पिता से नहीं कर पाता, वो वह बात अपने दोस्तों से करता है। दोस्ती के रिश्ते में जहां तकरार होती है, तो वहीं ढेर सारा साथ भी होता है। फिर चाहे स्कूल में साथे में पनिशमेंट हो या ऑफिस में बॉस की डांट। एक दोस्त ही होता है, जो हमेशा साथ निभाता है, लेकिन कुछ लोगों की आदतें उन्हें अच्छा दोस्त बनने नहीं देती।

Psychological Tricks

कई बार आपकी कुछ आदतों की वजह से आप अपने अच्छे से अच्छे दोस्त को खो सकते हैं और एक बार दोस्ती का रिश्ता खराब हो जाए, तो उसे सुधारना काफी मुश्किल होता है। तो चलिए अब हम आपको कुछ ऐसी बुरी आदतों के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से दोस्ती और रिश्ता बहुत जल्द खराब हो सकता है।

1. शो ऑफ करना

कई लोगों शो ऑफ करने की आदत होती है। ऐसे लोग सिर्फ अपने बारे में बात करते रहते हैं या अपनी अच्छाइयां गिनाते रहते हैं, जो सामने वाले को बोर कर सकती है। दोस्तों में आपसी साथ की बातें होनी चाहिये, ना कि सिर्फ खुद की तारीफ करना। आपको अपने दोस्त को भी महत्व देना चाहिये। उससे अच्छी बातें करे, जिससे वो आपसे बातें करना चाहे। अगर आप उसके सामने कुद की ही तारीफ करते रहेंगे, तो वो बोर होकर आपसे दूर चला जायेगा।

2. बुरा-भला कहना

कोई भी इंसान ऐसे किसी के पास नहीं रहना चाहेगा, जो बात-बात पर उसमें कमी निकाले। अगर आपके इग्जाम में अच्छे मार्क्स आते हैं या ऑफिस में आपको प्रमोशन मिलता है और आपको दोस्त को नहीं, तो इसके लिये आपको उसे बातें बिल्कुल भी नहीं सुनानी चाहिये, भले ही वह मजाक में ही क्यों ना हो। ये बात उसका दिल दुखा सकती है और आपकी दोस्ती में दरार आ जायेगी।

3. अपनी गलती दूसरे के मत्थे मढ़ना

कई बार हम बचने के लिये अपनी गलतियां अपने दोस्तों पर मढ़ देते हैं। ऐसा करने से सामने वाले के मन में आपके लिये कड़वाहट भर सकती है। खास कर दोस्तों पर अपनी गलती भूल से भी नहीं डालनी चाहिये।

4. अपनी मर्जी थोपना

कई बार कुछ प्लानिंग्स में लोग अपनी मर्जी थोपने की कोशिश करते हैं। जैसे कि अगर कहीं जाने का प्लान बन रहा है, तो वे जिद करेंगे कि जहां वे कहे वहीं चले, लेकिन ऐसे डिसकशंस में सभी लोगों का परामर्श लेना चाहिये। अगर आप अपने ही मन का करना चाहेंगे, तो सामने वाला आपसे नाराज हो सकता है।

5. दूसरों के सामने मजाक उड़ाना

आपका दोस्त चाहता है कि आप हमेशा उसका साथ दें, ना कि दूसरों के साथ मिल कर उसका मजाक उड़ायें। आप अकेले में उसके साथ मस्ती मजाक कर सकते हैं, लेकिन दूसरों के सामने मजाक उड़ाने से आप दोनों की दोस्ती खराब हो सकती है।     

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें