इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, मात्र 444 दिनों की FD पर दे रहा है एक लाख का फायदा, जल्द उठाए मौके का लाभ

आम व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए FD का सहारा लेता है। FD मैं निवेश की सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए मिलती है। मगर बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ 444 दिनों की एफडी वाला स्कीम लेकर आया है, इससे आपको अच्छा इंटरेस्ट भी मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया की इस एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन या फिर रेगुलर ग्राहक भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम को लेने के लिए आपको बैंक के ग्राहक या बैंक में अकाउंट नंबर होना जरूरी है।

Bank of India FD Rates
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यह एफडी दो भागों में बंटी हुई है पहला कॉलेबल दूसरा नॉन कॉलेबल। नॉन कॉलेबल एफडी को आप बीच में नहीं तोड़ सकते हैं और कॉलेबल को आप बीच में भी तोड़ सकते हो। 444 दिनों के लिए जो रेट ऑफ इंटरेस्ट है वह 7.05% है। आरबीआई की तरफ से दिसंबर में रेपोरेट को बढ़ाने के बाद बैंक में एफडी की स्कीम पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। जिस वजह से सीनियर सिटीजंस और युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में एफडी में निवेश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि एफडी में पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है, इससे आपको मुनाफा ही मिलता है। इस एफडी स्कीम के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। बैंक की एफडी में निवेश करने से कोई खतरा नहीं होता, मगर निवेशक मैच्योरिटी टाइम से पहले अपनी एफडी को तोड़ता है, तो प्रीमैच्योर विड्रोल करने के कारण उसे निश्चित फीसदी में पेनल्टी का भुगतान करना पड़ेगा।

जानिए बैंक ऑफ इंडिया की प्रीमैच्योर एफडी विड्रोल की शर्तें

जो निवेशक बहुत लंबे समय से निवेश के लिए रिन्यू कर रहा है उसे प्रीमैच्योर विड्रोल स्थिति में पेनल्टी नहीं देनी होगी। अगर कोई व्यक्ति 1 साल में 5 लाख से कम की राशि भरी है तो निकासी के वक्त उसे पेनल्टी नहीं देनी होगी। सिर्फ पहले प्रीमेच्योर विड्रोल पर 0.50 फ़ीसदी की पेनल्टी लगेगी। 5 लाख या उससे अधिक की राशि पर निकासी को 1% पेनल्टी देनी होगी।

444 दिन में पाएं करीब 1 लाख का मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंक ऑफ इंडिया की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 7.05 फ़ीसदी ब्याज दर मिलेगा। मगर सीनियर सिटीजन को 7.55 फ़ीसदी का ब्याज दर दिया जाएगा। यदि सीनियर सिटीजन 444 दिन में 10 लाख से ज्यादा का निवेश करते हैं तो उन्हें सीधा ₹96,150 का मुनाफा मिलेगा, जिससे कुल रिटर्न राशि ₹10,96,150 हो जाएगी।

error: Alert: Content selection is disabled!!